जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी (Tina Dabi) टीना डाबी की एक मोटिवेशनल पोस्ट (Motivational quotes) इंस्टाग्राम (Tina Dabi Instagram) पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया (Motivational quotes) पर कई तरह की प्रतिक्रियांए उन्हे मिल रही है। टीना डाबी (Tina Dabi) अभी राजस्थान वित विभाग में संयुक्त सचिव है।
Tina Dabi IAS : टीना डाबी ने लिखा
यूपीएससी टापॅर (IAS toppers) टीना डाबी ने लिखा कि ‘‘ आपने जो कुछ भी सपने में देखा था लगता है वे बहुत दूर है और मन में कोई शंका हो तो निराश होने की जरुरत नही है। यह दूरी ही आपको आगे बढ़ने का समय देती है और प्रेरित करती है। अगर आप आसानी से सपनों तक पहुंच जाओगे तो सपनों का क्या मतलब रह जाएगा।

आईएएस अधिकारी (Tina Dabi) की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
टीना डाबी (Tina Dabi) की अधिकतर पोस्ट (Tina Dabi Blog) को सोशल मीडिया पर सराहा जाता है। युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत इस आईएएस अधिकारी की पोस्ट (Tina Dabi Blog) हमेशा ही चर्चित रहती है।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप करने के बाद मार्च 2018 में अतहर आमिर के साथ शादी की थी। वर्ष 2020 में ही दोनों ने आपसी सहमति से जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया और वर्ष 2021 में तलाक मंजूर हो गया।
https://www.instagram.com/p/CTeuwcFDD3Z/?utm_source=ig_web_copy_link
More News : Tina Dabi, Tina Dabi instagram, Tina Dabi age, Tina Dabi timetable, Tina Dabi twitter, Tina Dabi wiki, IAS toppers, IAS Tina Dabi, Tina Dabi IAS, Tina Dabi biography, Tina Dabi Blog, Motivational quotes, Positive quotes,