Swimming Pool Video : जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के निलंबित आरपीएस अधिकारी (RPS Officer) हीरालाल सैनी (Hira Lal Saini) को स्विमिंग पूल अश्लील वीडियो मामले में (Swimming Pool) शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) (SOG) की टीम ने पॉक्सो कोर्ट (Posco Court) की मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जंहा से उसे 17 सितंबर 2021 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
आज कोर्ट में अवकाश होने के कारण मजिस्ट्रेट (Magistrate) रेखा शर्मा के निवास पर निलंबित आरपीएस अधिकारी हीरालाल सैनी को पेश किया गया था।
एसओजी की टीम को हीरालाल सैनी को शुक्रवार को ही गिरफतार कर यहां लाया गया।
निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी (DYSP Hira Lal Saini) व महिला कांस्टेबल (Lady Constable ) का स्विमिंग पूल वीडियो ( Swimming Pool Video ) मामले में दोनों को आठ सिंतबर को ही निलंबित किया गया।
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पुलिस के सीओ हीरालाल सैनी को गुरुवार रात ही उदयपुर के रिसोर्ट (Resort in Udaipur) से हिरासत में लिया गया था।
पुलिस अधिकारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Posco Act) में मामला दर्ज किया गया है।
Swimming Pool Video : आयोग ने मांगी रिपोर्ट
स्विमिंग पूल ( Swimming Pool Video ) में निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी (Hira Lal Saini) व महिला कांस्टेबल (Lady Constable ) की अश्लील हरकत में छह साल का बच्चा भी था। इसलिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।
DYSP Swimming Pool Video : सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी (Hiralal saini viral video) व महिला कांस्टेबल का स्विमिंग पूल वीडियो का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए आधा दर्जन अधिकारियो पर कार्रवाई की है।
पुष्कर के रिसोर्ट में बना पुलिस अधिकारी व महिला कांस्टेबल का स्विमिंग पूल वीडियो
पुलिस अधिकारी के साथ स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल, अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल
जयपुर में प्रेमिका के साथ होटल में सीआरपीएफ कमांडेंट, पत्नी का बनाया वीडियो हुआ वायरल
More News : Hiralal saini viral video, Lady Constable in swimming pool, DYSP Video goes viral, RPS hiralal saini viral video, Rajasthan Police, Lady Constable, beawar DYSP, Lady Constable WITH DYSP, Lady Constable in swimming pool, DYSP Lady Constable in swimming pool, swimming pool, DYSP Video, Lady Constable Viral Video, HIra Lal Saini Viral Video, HIra Lal Saini Full Video, Lady Constable and Heeral lal Video, rps hiralal viral video, Swimming pool video, obscene video of female constable and DSP, DYSP Porn video, Rajasthan News in hindi, ajmer police, rajasthan police viral video, rajathan news, rajasthan latest news, राजस्थान पुलिस,