RPSC SI Exam -2021 : जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा -2021 (Rajasthan Police SI Exam -2021) 13 सितंबर से प्रदेश के सात सभाग मुख्यालयों व चार जिलों में शुरु हो रही है।
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police SI Exam) तीन चरणो में 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित हो रही परीक्षा में 7.95 लाख अभ्यार्थी शामिल हो रहे है।
RPSC SI Exam -2021 : प्रतिदिन परीक्षा दो चरणों में
सुबह प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक व दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (RPSC SI Exam -2021 ) में भाग ले रहे सभी परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा।
इसके साथ ही राजस्थान पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police) की ओर से जारी दिशा निर्देश का भी सभी परीक्षार्थियों को पालन करना होगा।
#RPSC द्वारा आयोजित #राजस्थानपुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों हेतु जरुरी दिशा निर्देश-
एडमिट कार्ड व अनुदेश सूची @RPSC1 की वेबसाइट https://t.co/4KdapcSNxx से डाउनलोड करें।#RajasthanPolice @DIPRRajasthan @RajCMO pic.twitter.com/68iMsap1fU
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) September 12, 2021
राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 13 सितंबर से
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षार्थियों के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी
More Exam : rpsc, SI exam 2021, RPSC Rajasthan police SI exam admit card , rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download, RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit Card, Rajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) , si exam, si exam syllabus, si exam date, si exam pattern,