@गुरजंट धालीवाल
जयपुर। भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में देशभर के 20 कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान ( Sunrise Agro Journalism Award ) दिया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि 20 अगस्त को प्रात: 10 बजे उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि द्धारा सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। इस दौरान जयपुर के वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा डीडी राजस्थान के वीरेंद्र परिहार, नागपुर, महाराष्ट्र से राजेश कुमार सैनी, दैनिक भास्कर, मेरठ, उत्तरप्रदेश से शालू अग्रवाल, सीमा संदेश, श्रीगंगानगर से रामकिशन शर्मा, पंजाब केसरी, बीकानेर से राजेंद्र कुमार, दैनिक भास्कर, जयपुर से लता खंडेलवाल, दैनिक नवज्योति, जयपुर के डॉ. रामभजन कुमावत, कृषि गोल्डलाइन, जयपुर की संपादक विजय रानी शर्मा, राजस्थान पत्रिका, जयपुर से भगवान सहाय यादव, दूरर्शन एंकर शिप्रा, राष्ट्रदूत, जयपुर के उप संपादक चैतन्य शर्मा, हिदुंस्तान समाचार से दिनेश कुमार सैनी, डीडी राजस्थान के मनीष शर्मा, स्क्रिप्ट राइटर गीता यादव, श्रीनगर के स्वतंत्र पत्रकार डॉ. प्रवीण कुमार, नवज्योति, कोटा से काका सिंह, दैनिक भास्कर, अजीतगढ़ (सीकर) से चैतन्य कुमार मीणा, स्वतंत्र पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग, दा पब्लिक साइड, जयपुर के विजय कुमार केडिया, समाचार जगत के योगेंद्र शर्मा को सनराइज एग्रो जर्नेलिज्म सम्मान दिया जाएगा।
उदघाटन समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल प्लांट्स बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्दन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेनरी एंड एनिमल सांइसेज, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, श्रीकालाजी वैदिक यूनिवर्सिटी, चितौड़गढ के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. अशोक कुमार, पद्मश्री हुकमचंद पाटीदार, पद्मश्री सुंडाराम वर्मा तथा पद्मश्री जगदीश पारीक बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
पांच गोशालाओं को मिलेगा उत्कृष्ट सम्मान
भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को श्रीपिंजरापोल गोशाला के सुरभि भवन में राष्ट्रीय किसान सम्मेलन होगा।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि 20 अगस्त को प्रात: 11 बजे राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी महाराज, राष्ट्रीय संत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरनाथ महाराज के सानिध्य में हो रहे उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सांसद रामचरण बोहरा होंगे।
समारोह के दौरान कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 30 एंटरप्रिन्योर युवाओं, बागबानों, किसानों, उद्यमियों के साथ-साथ 21 कृषि पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। उदघाटन समारोह के पश्चात करीब 400 किसानों को जैविक व ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश की पांच गोशालाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत चतुर्वेदी ने बताया कि समारोह में जैविक खेती से संबंधित प्रशिक्षण, अनुसंधान, व्यवसाय एवं प्रायोगिक शिक्षा से संबंधित दशकों का अनुभव रखने वाले सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर के मुख्य सलाहकार डॉ. सुधांशु, अंतरराष्ट्रीय उन्नत कृषि कौशल विकास संस्थान की निदेशक डॉ.रोहांगीज़ हयाती दहिया, अभिलाषी विश्वविद्यालय के एसो.प्रो. एवं निदेशक अनुसंधान डॉ. अजय कुमार गौतम तथा कृषि विशेषज्ञ अमोल खंदारे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सत्र होंगे।
साथ ही रेगिस्तानी पौधे को पूरे जीवन काल में 1 लीटर पानी से पनपाने की तकनीक विकसित करने वाले नवाचारी किसान वैज्ञानिक व पद्मश्री से अलंकृत सुंडाराम वर्मा नवाचारी किसानों का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं, जैविक कृषि पर आधारित सब्जियों में प्रति पौधे से प्राप्त उत्पादन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर देश का नाम रोशन करने वाले पदमश्री जगदीश प्रसाद पारीक का विशेष सत्र होगा।
ये भी होंगे शामिल
समारोह में नेशनल मेडिशनल प्लांटस बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्थन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेनरी एंड एनिमल सांइसेज, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, पदमश्री हुकमचंद पाटीदार, जैविक खेती के लिए देशभर में साइकिल पर भ्रमण के लिए निकले सोनीपत (हरियाणा) के नीरज प्रजापति अपने अनुभव साझा करेंगे।
Tags : Sunrise Agro Journalism Award , Agro Journalism Award, National Farmer Meet,