जयपुर। प्रदेश में खुशहाली, आर्थिक उन्नति, बेहतर फसल उत्पादन, व्यापारिक वृद्धि व निर्यात की कामना के लिए श्रीपिंजरापोल गोशाला के श्री ग्वालेश्वर महादेव मंदिर में हजारों भक्तों ने महादेव का सहस्त्रघटाभिषेक किया। यह भव्य सहस्त्र घटाभिषेक कार्यक्रम आयोजित (Hahnemann Charitable Mission Society) हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी व सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनीज (Sunrise Group Of Company) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

खास बात ये रही कि इसमें सायं 5 बजे 501 भक्तों ने कतारबद्ध होकर 5500 गाय के गोबर से निर्मित दीपकों से महादेव की महाआरती की।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे राजस्थान प्रदेश को जैविक राज्य बनाने की कामना को लेकर महादेव का पूजन प्रारंभ हुआ। दोपहर बाद भक्तों ने महादेव का सहस्त्रघटाभिषेक किया। सायं भोले बाबा के श्रृंगार पश्चात सैकड़ों भक्तों ने महाआरती की।

महाआरती के उपरांत पश्चात प्रसाद वितरण व दाल-बाटी, चूरमा की प्रसादि का आनंद हजारों भक्तों ने लिया।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
कार्यक्रम में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, समाजसेवी गोपाल शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव बलराम वशिष्ठ, कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा व राजेंद्र शर्मा सर्व समाज अध्यक्ष जयपुर आदि शामिल हुए।
Tags : Sahastra ghat abhishek, Mahadev, economic, prosperity, Devotees,