जयपुर। देशभर की गौशालाओं को आर्थिक रूप से सुदढ व समृद्ध बनाने के लिए भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ ने गोशाला सहयोग परिषद (जीसीसी) (Gaushala Sahayak Parishad) गठन किया है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि जीसीसी की छह सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई। जिसमें सनराइज एग्रीलैंड डवलपमेंट एंड रिसर्च प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रशांत चतुर्वेदी, शिवरतन चितलांगियां, चंपालाल चौधरी, विष्णु गुप्ता व गुरजंट धालीवाल को शामिल किया गया है।
समिति खाड़ी सहयोग परिषद, एशियन व अफ्रीकन देशों में गो उत्पादों की बिक्री को लेकर समन्वय स्थापित करेगी। परिषद में शामिल होने के उदेश्य से देशभर की करीब 700 गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इसमें देशभर की समस्त गोशालाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
इसके तहत विश्वभर में गोबर जनित उत्पादों की बिक्री के व्यवसायीकरण का माहौल तैयार किया जाएगा। इसके तहत समन्वय समिति खासकर खाड़ी व अफ्रीकन देशों में गोबर व उसके उत्पादों की डिमांड व सप्लाई के लिए कंपनियों व संगठनों से एमओयू करेगी। साथ ही गौ उत्पादों के निर्यात की इच्छुक गोशालाओं को निर्यात संबंधी लाइसेंस दिलवाने में भी मदद करेगी।
उन्होंने बताया कि परिषद की वेबसाइट व मोबाइल एप लांच की जाएगी, जिसके माध्यम से कोई भी गोशाला समिति सदस्यता व उत्पादों की बिक्री संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकती है।
परिषद में करीब 70 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित सदस्य के रूप में परिषद में शामिल किया जाएगा। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन भी जल्द किया जाएगा।
राजस्थान को जैविक प्रदेश बनाने के लिए राज्यपाल को दिया ज्ञापन
Tags : Organic Farming, Rajasthan, Gaushala Sahayak Parishad,