जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के पश्चिमी विक्षोभ (Jaipur Weather) के चलते जयपुर सहित पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के कई जिलों में मंगलवार दोपहर आई तेज आंधी (Storm) और बरसात ने सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। राजधानी में करीब चार बजे आई आंधी से वातावरण धूलमयी बन गया। धूलभरी आंधी के बाद आई बारिश ने मौसम का मिजाज बदला। जिसके बाद दिन का तापमान भी गिरा।
श्रीगंगानगर, जयपुर, चुरु, बीकानेर, जैसलेमर इत्यादि जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के भी समाचार मिले है।
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र में भी तेज अधंड के साथ तूफानी बारिश से नुकसान हुआ है। तेज अंधड़ के कारण अधिकतर स्थानों पर सुबह तक बिजली सुचारु नही हो पाई।
राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर के कुछ इलाकों में तेज अंधड़ के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, चूरू, नागौर, पाली, अजमेर बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर के कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश आने के आसार बने हुए है। मौसम विभाग द्वारा इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चलने के साथ बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
More News :Rajasthan Jaipur Weather, jaipur weather today, today jaipur weather,jaipur weather,Weather Department, Cycloning Circulation,Western Rajasthan, hailstorm, Weather Department,