जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मंगलवार दोपहर आई बरसात (Rain) ने गर्मी से राहत दिलाई है।
पश्चिमी राजस्थान(Western Rajasthan) में बदले हुए मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है। इसका असर राजधानी जयपुर (Jaipur Weather) में भी देखने को मिला।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते आई बरसात ने पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में धूल भरी आंधी से रात को सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गए।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इस बरसात और आंधी की पहले ही पूर्वानुमान बता दिया था।
बरसात से जयपुर, सीकर, टोंक, जैसलमेर, बाड़मेर, भरतपुर,अलवर सहित कई जिलों में बारिश से राहत मिली है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते आई बरसात ने पश्चिमी राजस्थान में सोमवार रात से ही अपना रौद्र रूप अपना कहर बरपा रहा था।
जिसके चलते जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में रेत से भरा तूफान आया, जिसके बाद में बरसात ने राहत दिलाई।
बरसात की संभावना
राजस्थान में आने वाले दो दिनों में बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार इसकी गति प्रति घंटे 40 से 50 किलोमीटर रहने की संभावना है। इस दौरान बिजली की चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी प्रबल संभावना है।
12-13 मई को उत्तरी भागों में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने के भी आसार जताये गये हैं। वहीं 14 मई को केवल उत्तरी भागों में मध्यम दर्जे का रेतीला तूफान आने की संभावना है।
More News : Rain, Aaj ka mausam, today weather, Today Jaipur Weather, Jaipur News, Today Jaipur, Rajasthan Jaipur Weather, jaipur weather today, today jaipur weather, jaipur weather, Weather Department, Cycloning Circulation, Western Rajasthan, hailstorm, Weather Department, Rain, Alert, Meteorological Department, Jaipur News, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Hailstorm, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm, jaipur News, jaipur News in Hindi, Latest jaipur News, jaipur Headlines, जयपुर Samachar, Aaj Ka Mausam, Aaj Ka Mausam today, weather, weather tomorrow, weather today, weather report, today weather, weather forecast, local weather, weather today at my location, todays weather, jaipur weather, tomorrow weather, today weather report,