जयपुर। राजस्थान के पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी जिलों (Western Rajasthan) में सेामवार रात आई तेज आंधी (Hailstorm) और बरसात ने सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। श्रीगंगानगर, जयपुर, चुरु, बीकानेर, जैसलेमर इत्यादि जिलों में तेज हवा के साथ आए रेत के गुबार के साथ आई बरसात ने मौसम में ठंडक कर दी। अधड़ से सब जगह रेत ही रेत हो गई।
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र में भी तेज अधंड के साथ तूफानी बारिश से नुकसान हुआ है।
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़, घड़साना, रायसिंहनगर, बीकानेर, चुरु, जैसलमेर, रामगढ़, मोहनगढ़ इत्यादि स्थानों पर तेज अंधड़ ने धूल भरा माहौल बना दिया।
जैसलमेर (Jaisalmer) के जिला कलक्टर आशीष मोदी ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जैसलमेर शहर सहित पूरे जिले में पाकिस्तान की तरफ से आए तूफान ने से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त होकर रह गया है।। आसमान में धूल के गुब्बार के साथ 58 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने लगी। घरों के दरवाजे व खिड़कियां हिलने लगी, छपरे व टीन शेड तिनके की तरह बिखर गए। छतों की दीवारों पर रखे भारी पत्थर भी तेज आंधी में उड़कर सड़कों पर बिखर गए।
सम के धोरों पर लगे टैंट तो हवा होते ही नजर आने लगे। अधिकतर टैंट फट गए।
जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज अंधड़ के कारण अधिकतर स्थानों पर सुबह तक बिजली सुचारु नही हो पाई।
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बरसात और हल्की ओलावृष्टि (Weather forecast) की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम केंद्र (Meteorological Department) जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी राजधानी सहित कुछ जिलों में बदले मौसम ने गर्मी से राहत दिलाई है। इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है।
शर्मा ने बताया कि प्री-मानसून सीजन में हवा में कम नमी है और जमीन शुष्क होने से मेघगर्जन वाले ये बादल अंधड़ का रूप ले लेते हैं। इस बार औसत से 2 डिग्री तक ज्यादा पारा है। पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, इसलिए मई,जून जैसे अंधड़ आ रहे हैं।
More News : Cycloning Circulation,Western Rajasthan, hailstorm, Weather Department,Rain, Alert, Meteorological Department,Jaipur News, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Hailstorm, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm,