Spa boy rapes Nederland girl : जयपुर। राजधानी जयपुर में होली के अवसर पर आयुर्वेद मसाज (Ayurvedic massage) के नाम पर (Nederland girl) नीदरलैंड की युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। युवती नीदरलैंड (Nederland to Jaipur) की रहने वाली है और यहां घूमने के लिए आई हुई है।
Sindhi Camp Police Station, Jaipur सिंधी कैंप पुलिसथानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि (Nederland girl) नीदरलैंड निवासी 30 वर्षीय युवती ने रिर्पोट दर्ज कराई कि वह (Holi) होली के अवसर पर जयपुर गु्रप के साथ आई थी।
इस दौरान होली के (Holi Festival) फेस्टीवल को देखने का भी कार्यक्रम था। वह गु्रप के साथ सिंधी कैंप (PG in Sindhi Camp, Jaipur) इलाके के एक पीजी में रुक गई।
Spa boy rapes Nederland girl : यूं दिया आयुर्वेद मसाज के नाम पर रेप को अंजाम
राजधानी के सिंधी कैंप इलाके के जिस पीजी मे युवती ठहरी हुई थी उसी में ही एक युवक को आयुर्वेद मसाज के लिए बुलाया। युवती को आयुर्वेद मसाज के दौरान युवक ने जबरदस्ती रेप की घटना को अंजाम दे दिया।
Spa boy Raped Nederland girl : रेप के बाद मौके से फरार
विदेशी युवती से रेप के बाद युवक मौके से फरार हो गया। युवक केरल का रहने वाला है। युवक जयपुर में ही मसाज सर्विस का काम करता है।
Jaipur Police : पुलिस ने दिखाई तत्परता
विदेशी युवती की शिकायत के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। युवक केरल भागने की फिराक में था।
वहीं पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा कर बयान दर्ज कर लिए है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
More News : Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jaipur rape, rape in jaipur, rajasthan crime, rajasthan crime news, Netherlands girl rape in jaipur, Netherlands girl, Spa boy rapes Nederland girl, Ayurvedic massage,