जयपुर। राजस्थान में शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, जिससे अब पेज पर कई तरह की पोस्ट की जा रही है। जिसकी जानकारी विधायक ने सोशल मीडिया पर दी है।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने फेसबुक आईडी हैक होने पर की आमजनता से अपील
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर कहा, आमजन को सूचित किया जाता है कि हमारी आधिकारिक फेसबुक आईडी विगत 15 दिन से हैक हो चुकी है। इसे पुनः ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में इस आईडी पर जो भी पोस्ट या गतिविधि संचालित हो रही हैं वो किसी और के द्वारा की जा रही है। किसी भी पोस्ट अथवा टिप्पणी की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।
विधायक ने फेसबुक से कहा जल्द करे समाधान
शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने फेसबुक मेटा को लिखा है कि उनकी टीम पिछले 15 दिन से संपर्क कर रही है लेकिन अभी तक आपके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जल्द से जल्द इसका समाधान करे।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना 13 फरवरी 2024 को हुई, जब मेरे सोशल मीडिया मैनेजर लाल सिंह का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया, जिसके परिणामस्वरूप हैकर को मेरे सत्यापित फेसबुक पेज तक पहुंच मिल गई। अफसोस की बात है कि इस घुसपैठ के परिणामस्वरूप, मेरी प्रोफ़ाइल बंद हो गई है। उपरोक्त पृष्ठ से हटा दिया गया। हैकर ने मेरे पेज से कई महत्वपूर्ण पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
फेसबुक पेज पर चल रही फिल्में और कई पोस्ट
शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी के पेज पर सोमवार देर रात भी हिंदी फिल्म की 6 मिनट की क्लिप चल रही थी। जिसमें अक्षय कुमार, टिव्ंकल खन्ना सहित अन्य कलाकार नजर आ रहे है। वहीं कुछ अन्य पोस्ट भी इसमें नजर आ रही है, जोकि विधायक की टीम की और से नही की गई है।
Tags : Sheo MLA, Ravindra Singh Bhati, Ravindra Singh Bhati Facebook page,