जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में अब वैक्सीन (Corona Vaccination) लगाने पर आमजन के साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को भी टीकाकरण (Vaccination) में प्राथमिकता मिलेगी। इसके लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने निर्देश जारी कर दिए है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) डॉ रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीन लगाने पर आमजन के साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को टीकाकरण (Vaccination) में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
चिकित्सा सचिव (Rajasthan Health Secretary) सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेश में 1 मई से 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों का निशुल्क कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) किया जा रहा है। चूंकि सीरम इंस्टीट्यूट (Serum institute of india) से प्रथम बार 3 लाख वैक्सीन डोजेज ही प्राप्त हुई हैं।
ऐसे में वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर आम जन समुदाय के साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कार्य स्थल पर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों तथा कोविड नियंत्रण में कार्य कर रहे विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों आदि में कोविड संक्रमण (Corona Virus) के खतरे के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से ज्यादा प्रभावित 12 जिलो (जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, कोटा, पाली, धौलपुर, सीकर, भीलवाडा, बीकानेर) में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का निशुल्क वैक्सीनेशन निम्न प्राथमिकता के अनुसार किया जाए।
इनको मिलेगी प्राथमिकता श्री महाजन ने कहा कि आमजन के साथ टीकाकरण में डीओआईटी (DoIT) के कार्मिक, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, परिवहन विभाग, राजस्व अर्जन वाले विभाग (यथा वाणिज्य कर खनन एवं पेट्रोलियम, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग तथा वित्त विभाग इत्यादि के कार्मिक, जनसंपर्ककर्मी, मीडियाकर्मी व हॉकर्स, (RSRTC) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के चालक, परिचालक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पशुपालन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी, बैंक कार्मिक, रेल्वे के फन्टलाईन कार्मिक, एयरपोर्ट के फ्रन्टलाईन कार्मिको को प्राथमिकता दी जाए।
चिकित्सा सचिव (Health Secretary) ने कहा कि इसी तरह इण्डस्ट्रीयल वर्कर, ऑक्सीजन सप्लायर्स (ट्रक डाईवर, प्लॉनट पर कार्यरत कर्मचारी ), उचित मूल्य की दुकानो के राशन डीलर, ई-मित्र कियोस्क संचालक, इन्दिरा रसोई योजना के कार्मिक, स्ट्रीट वेण्डर किराना दुकानदार, आटा चक्की वाले, सब्जी बेचने वाले डेयरी बूथ संचालक मंडियों में कार्य करने वाले व्यापारी व अन्य व्यक्ति, दवा की दुकानों पर काम करने वाले फार्मासिस्ट पेट्रोल पम्प के कार्मिक व एलपीजी गैस वितरण करने वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाए।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होने के पश्चात सभी जिलों में भी उक्त प्राथमिकता के अनुसार 18 से 44 वर्ष के आयु के लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।