बीकानेर (Bikaner)। कोेरोना संक्रमण के चलते प्रदेशभर में मंदिर बंद है। लेकिन संभाग के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में स्थित गोगामेड़ी मंदिर(Gogaji temple at Gogamedi) में अब ऑनलाइन दर्शन(Online) किए जा सकेंगे। देवस्थान विभाग द्वारा 3 अगस्त से इस मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्वालुओं के लिए यह सेवा प्रारंभ की गई है।
आयुक्त देवस्थान विभाग राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर 31 अगस्त तक बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड(Covid-19) के चलते मंदिर में 3 अगस्त से 2 सितम्बर तक होेने वाला मेला भी स्थगित कर दिया गया है। इस मेले में विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है तथा वे दर्शन से वंचित न रहे इसको ध्यान में रखते हुए देवस्थान विभाग द्वारा आनॅलाइन दर्शन प्रारम्भ किए गए है।
श्रद्धालु अपने मोबाइल से गूगल पर gogamedi.org अंकित कर गोगाजी (Gogamedi)के ऑनलाइन दर्शन कर सकते है। यह विभाग का पहला मंदिर है जहां श्रद्वालुओं को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा मुहैया करवाई गई है।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.