जयपुर। राजस्थान में विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक और राजनाथ सिंह ने भजन लाल को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में इनके नाम पर सर्वसम्मति बन गई है। राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव हुए और 3 दिसंबर 2023 को रिजल्ट आया। जिसमें बीजेपी को 115 सीटे मिली थी। भजन लाल सांगानेर से विधायक है।
राजस्थान में 2 होंगे डिप्टी सीएम
राजस्थान में विधायक दल की बैठक में दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
देवनानी होंगे स्पीकर
विधायक दल की बैठक में वासुदेवनानी को स्पीकर बनाया गया है।
विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सभी 115 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ फोटो सेशन हुआ।
इससे पहले विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और भाजपा नेता सरोज पांडे जयपुर पहंचे। यहां पहुचंने पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरार राजे और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उनका स्वागत किया।
Tags : Rajasthan CM, Rajasthan, BJP, BJP Rajasthan, PM Modi, Rajasthan Election, Rajasthan News,