RBSE 10th Result 2023 : जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (RBSE) अजमेर का कक्षा 10वीं परीक्षा (RBSE 10th Result) का परिणाम शुक्रवार दोपहर 3ः15 बजे शिक्षा संकुल भवन में शिक्षा मंत्री डा.बी.डी.कल्ला व शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने जारी किया। इस बार 10वीं कक्षा (RBSE 10th Result) का परीक्षा परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा।
RBSE 10th Result 2023 : 10वीं में छात्राओं ने बाजी मारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (rbse) के अन्य रिजल्ट की तरह से दसवीं में भी छात्राओं ने बाजी मारी है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
RBSE 10th Result 2023 : 10 लाख 66 हजार 300 परीक्षार्थी पंजीकृत
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE) राजस्थान की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10 कक्षा में 10 लाख 66 हजार 300 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। बोर्ड का यह परीक्षा परिणाम www.rajeduboard.rajasthan.gov पर भी उपलब्ध होगा। विघार्थी यहां से सीधे अपना परिणाम देख सकते है।
RBSE 10th Result : 10वीं कक्षा की परीक्षा आयोजन जानकारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की और से 16 मार्च 223 मार्च से 11 अप्रेल 2023 तक हुई थी।
RBSE 10th Result : सरयू जाखड़ ने किया टॉप
सादुलपुर के खारिया गांव की छात्रा सरयू जाखड़ ने 10वीं बोर्ड परिणाम में 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए सरयू जाखड़ ने कठिन परिश्रम को बताया सफलता की कुंजी, साथ ही अपने माता पिता, गुरुजनों की भी बताई बड़ी भूमिका। सरयू की माता बबिता जाखड़ अध्यापिका है।
राजस्थान : अब अभिभावक वाट्सएप पर भी भेज सकेंगे ‘आरटीई‘ से संबंधित शिकायतें
RBSE 10th Result : RBSE वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को इस तरह से चेक करें : (How To Check RBSE 10th Result )
स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर RBSE 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. कक्षा दस का चयन करें और अपना जिला चुने, अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
स्टेप 4. अब आप इसे सबमिट करें।
स्टेप 5.अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट RBSE 10th Result प्रदर्शित हेागा।
स्टेप 5.अब आप इसे डाउनलोड करे और इसका प्रिंट आउट निकाल (Download and Printout) लें।
Tags : RBSE, RBSE 10th Result 2023, RBSE 10th Result,