जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (Jaipuria Institute of Management ) की आगमन-12वीं वार्षिक एल्युमनाई मीट का आयोजन (Hotel Holiday Inn) होटल होलिडे-इन में किया गया।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए उनकी शानदार उपस्थिति और कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संस्थान के अंबेसडर और रीढ़ हैं।
अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, रांची, पटना, पुणे, लखनऊ, चंडीगढ़, आगरा, भोपाल, कानपुर, दिल्ली एनसीआर से लेकर (Rajasthan) राजस्थान के कई शहरों सहित देशभर से 350 से अधिक पूर्व छात्रों ने एल्युमनाई मीट में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
इस दौरान जयपुरिया जयपुर एलुमनी एसोसिएशन के सदस्य अतुल खंडेलवाल, स्वाति माथुर, रोहन कुमार झा ने पूर्व छात्रों को उनके सफल करियर पथ के लिए बधाई दी। साथ ही पूर्व छात्रों की पत्रिका “इनटच” के संस्करण-8 का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में बैच-2021-23 के तीन छात्रों- देवांग सतरावल, रिद्धिका तिवारी और पलक जैन को मेधावी छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक को 25 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
इसके अलावा पांच छात्रों-गौरव श्रीगांवकर, वैभव तेजवानी, अनन्या अग्रवाल, संस्कृति सहाय और दिलीप कुमावत को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जयपुरिया जयपुर के स्टूडेंट छवि प्रकाश सक्सेना, प्रिया बिड़ला, मानसी, भक्ति खंडेलवाल, हर्षिता कल्ला, सफ़ल जैन और नवनीत ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। अंत में एल्युमिनाई रिलेशंस कमेटी के फैकल्टी चेयर डॉ. लोकेश विजयवर्गीय ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Tags : Jaipuria Institute of Management, Meritorious, Rajasthan, Alumni Meet, honored, Hotel Holiday Inn,