जयपुर। राजधानी के मंगलम ग्रुप (Mangalam group)की शिवदासपुरा के पास (Mangalam Airport City of Jaipur)आवासीय योजना मंगलम एयरपोर्ट सिटी में नए ग्राहकों को इएमआई फ्री का ऑफर दिया जा रहा है।
मंगलम ग्रुप के निदेशक रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि शिवदासपुरा के पास आवासीय योजना मंगलम एयरपोर्ट सिटी जेडीए द्वारा अपू्रप्ड योजना है। इसके साथ ही यह 200 फीट रोड़ पर स्थित है। इस योजना से इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी मात्र 20 मिनट है। जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र मंदिर की दूरी 10 मिनट की है।
अग्रवाल ने बताया कि इस योजना में भूखंडधारियों को जेडीए के पटटे भी वितरित किए जा Jaipurचुके है। इस योजना में ग्राहकों को एक साल तक इएमआई फ्री ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इस योजना के प्रति ग्राहकों में अपार उत्साह है।