जयपुर (Jaipur Weather Alert)। प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को सुबह (Heavy Rain In Jaipur) से हो रही बरसात से अधिकतर इलाके जलमग्न (Waterlogged)हो गए। बरसात सुबह करीब 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रही। करीब 125 मिमी (करीब 5 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग (Weather Alert) ने 20 जिलो में आरेंज अलर्ट,(Orange Alert) 3 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) और चार जिलों में (Yellow Alert) येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
जयपुर (JaipurWeather Alert) हुआ जलमग्न
राजधानी के चौड़ा रास्ता, रामनिवास बाग, मानसरोवर, मालवीयनगर, टोंक फाटक, झालाना, परिवहन ऑफिस, रोडवेज मुख्यालय, रेलवे ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, हाथी गांव, जल महल के सामने का क्षेत्र, होटल तीज, आबकारी थाना सहित विभिन्न कार्यालयों में बरसात का पानी घुस गया है। इससे अंडरपास से वाहनों का प्रवेश भी बंद हो गया है। महेश नगर, लाल कोठी, दुर्गापुरा अंडर पास में पानी की आवक तेज हो जाने से पूरी तरह से रास्ते बंद हेा गए है। जिला आपदा प्रबंध की टीम ने अंडर पास में जाने से वाहन रोक दिए है। विधायकपुरी थाना परिसर का एक बड़ा हिस्सा टूट गया, और दीवार के नीचे खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वंही सांगानेर क्षेत्र में भी कच्चे मकान धराशायी होने का समाचार है। इन इलाकेां में पानी भर गया, जिससे सभी रास्ते पर वाहन फस गए।
राजस्थान : भीलवाड़ा, अजमेर और राजसमंद में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
बरसात में पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कारें, मोटरसाइकिल, साइकिल और अन्य घरेलू सामान भी बहता हुआ नजर आया।
इस दौरान जिला प्रशासन की पहल पर सिविल डिफेंस की टीमों के साथ 13 इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है। जयपुर जिले के जमावरामगढ़ में सबसे अधिक बरसात आज हुई। जबकि 127 मिमी बरसात बारां जिले के शाहबाद में हुई है। वहीं दौसा में 124 मिमी, करौली में 101 मिमी, सवाई माधोपुर के बामनवास में 6 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के सांचोर में 32 मिमी बरसात हुई है।
बीएड और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कार्यक्रम में होगा विस्तार
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
More News : Cycloning Circulation, hailstorm, Weather Department, Rain, Alert, Meteorological Department, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm, आज का मौसम, IMD, weather news, weather forecast today, Aaj Ka Mausam, Jaipur main Aaj Ka Mausam,