Weather News : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में नौतपा (Nautapa) का असर पहले दिन से ही नजर आने लगा है। पहले ही दिन तापमान में बढ़ोतरी और मौसम (Weather) की बेरुखी ने आमजन को झुलसाना शुरु कर दिया है।
राजधानी जयपुर (Jaipur Weather) सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार दोपहर बाद मौसम (Rajasthan Weather) ने अपना मिजाज बदला। जिसके चलते बादलों ने तपती गर्मी (Hot) से (Aaj Ka Mausam) राहत दिलाई।
पिछले सप्ताह आए चक्रवाती तूफान तौकाते (Cyclone Tauktae) से मौसम (Weather) का मिजाज बदला और तापमान में गिरावट के ठंड का अहसास हुआ था। लेकिन नौतपा (Nautapa 2021) के पहले ही दिन से लेकर अब आने वाले नौ दिनों तक मौसम (Today Weather) का मिजाज कुछ गर्म ही रहने वाला है।
बदलते मौसम के साथ नौतपा (Nautapa in Rajasthan) के आखिरी दिनों में बरसात (Rain in Nautapa) का आगाज हो सकता है। जिससे मौसम में गिरावट होगी। इस बार नौतपा के शुरुआती 3 दिनों में भीषण गर्मी और आखिरी के दिनों में बरसात का योग बना हुआ है।
(Nautapa) नौतपा का प्रभाव आगामी 15 दिनों तक बना रहेगा। ऐसा ज्योतिषविद् (Astrologer) और मौसम विभाग (Weather Department) का संभावना जताई है।
नौतपा (Nautapa) में बढ़ेगी भीषण गर्मी
ज्योतिषविदों (Astrologer) के साथ मौसम विभाग (Weather Department) का मानना है कि नौतपा (Nautapa) के शुरुआती तीन दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। इसका असर पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में देखने को मिल रहा है।
यंहा दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन नौतपा के आखिरी दिनों में आंधी-बारिश के चलने के आसार भी बने हुए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस साल मानसून (Monsoon in Rajasthan) सामान्य से अच्छा रहने की संभावना है।
(Weather Department) मौसम विभाग भी मान रहा नौतपा में पड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग (Weather Department, Jaipur) के निदेशक राधेश्याम शर्मा बतातें है कि राजस्थान (Rajasthan) में अगले एक सप्ताह तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। जिसका असर प्रदेश के सभी जिलों में दिखाई देगा।
वहीं पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में लू पड़ सकती है। जिसमें बीकानेर, जैसलमेर व बाडमेर में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। इन्हीं जिलों में लू की संभावना है।
नौतपा (Nautapa in Rajasthan) के चलते अगले कुछ दिन राजस्थान के सभी हिस्सों में दो डिग्री से ज्यादा तापमान बढ़ सकता है।
क्यों खास हैं नौतपा (Nautapa 2021) के 9 दिन
हिंदू धर्म में सूर्य देवता का विशेष स्थान है। इसलिए नौतपा (Nautapa History) का वर्णन श्रीमद्धागवत गीता (Bhagvat geeta) में भी किया गया है। ऐसी मान्यता है कि जब ज्योतिष (Astrologer) की रचना हुई तभी से नौतपा चला आ रहा है।
खगोल विज्ञान के मुताबिक, नौतपा (Nautapa 2021) में सूर्य की किरणें धरती पर एकदम सीधी पड़ती हैं, जिससे तापमान में वृद्धि होती है और मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने लगता है। ये निम्न दबाव का क्षेत्र समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है।
जिसके कारण ठंडी हवाएं, तूफान और बरसात के आसार रहते हैं। इस दौरान हवाएं चल सकती है, लेकिन बारिश नहीं होनी चाहिए। बारिश मानसूनी गतिविधियों को कम कर देती है लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो मानसून (Monsoon in Rajasthan) अच्छा रहता है।
नौतपा में गर्मी क्यों?
सूर्य की गर्मी और रोहिणी (Rohini Natchathiram) के जल तत्व के कारण मानसून गर्भ में जाता है। नौतपा को ही मानसून का गर्भकाल माना जाता है।
नौतपा (Nautapa) के दौरान सूर्य जब चंद्र के नक्षत्र में जाता है तो सूर्य की तपिश कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। यही तपिश राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक महसूस होने वाली है।
More News : Nautapa 2021, Nautapa 2021 Dates and Time, sun, Rohini Nakshatra, Coronavirus, Tauktae, Monsoon 2021, Astro News, rohini natchathiram, Rajasthan wea,ther, Jaipur Weather, Weather in Nautapa 2021, Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega , Aaj Ka Mausam, Nautapa news, Rajasthan news, rain, Hot weather, Navtapa, Nautapa 2021, Jaipur Weather, jaipur temperature, weather tomorrow, jaipur weather, jaipur news, weather forecast, local weather, weather today at my location, todays weather, jaipur weather, tomorrow weather, today weather report, कल मौसम कैसा रहेगा, hindi news today, मौसम कल कैसा रहेगा, कल बारिश होगी, आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा, मौसम कल, Live News Hindi,