Rajasthan Weather Alert : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan)में बदलते मौसम (Weather) के चलते बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में (Thunder Storm) तेज अंधड़ के साथ बारिश (Rain) होने के आसार बने है। बदले मौसम केे मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम का यह मिजाज 18 जून 2023 तक इसी तरह से चलने की संभावना बनी हुई है।
इस दौरान 30 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से तेज अंधड़ के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने (Weather Alert) जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD) ने इन संभाग मुख्यालयो के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Alert : राजस्थान के इन जिलों में आंधी के साथ बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में आगामी 3-4 दिनों (Weather Today) में तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। इन संभाग मुख्यालयो के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जून 2023 के दूसरे सप्ताह के अंत तक आंधी के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Rajasthan Weather Update : राजस्थान के इन संभाग मुख्यालयों में जारी हुआ बारिश आंधी का अलर्ट
- उदयपुर संभाग के उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, अजमरे संभाग के अजमेर जिले, जोधपुर संभाग के पाली, जालौर, नागौर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से चलने की संभावना है।
- जयपुर संभाग के टोंक, दौसा, अलवर, अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, झुंझुनू,
- भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली,
- बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु,
- कोटा संभाग के झालावाड़, बूंदी, कोटा, बारां,
अलर्ट :- मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
राजस्थान के इन जिलों व संभाग मुख्यालयों पर तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही यहां पर 30 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से तेज हवाओं के साथ अंधड़ की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
Tags : Weather, IMD , Weather Today, Rajasthan Weather Alert, Aaj ka Mausam, Thunder Storm alert in Rajasthan,