Rajasthan government ban agricultural land auction : जयपुर। राजस्थान में अब किसानों की (ban agricultural land auction) कृषि भूमि की कुर्की व नीलाम नही होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने निर्देश जारी कर दिए है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट कर जानकारी दी कि ‘‘ प्रदेश में रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के नियंत्रण में आने वाले सभी (Commercial Bank) व्यवसायिक बैंकों द्वारा किसानों (Farmers Loan) के ऋण न चुका पाने के कारण (Removel of Difficulties Act) रोड़ा एक्ट के तहत भूमि कुर्की व नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। राज्य सरकार (Rajasthan Governemnt) ने सभी अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए है।
राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के (Loan Wave Off) ऋण माफ किये है व भारत सरकार से आग्रह किया है कि कमर्शियल बैंकों से वन टाइम सैटलमेंट कर (Farmers Loan Wave Off) किसानों के ऋण माफ करें। राज्य सरकार भी इसमें अपना हिस्सा वहन करने के लिए तैयार है।
प्रदेशभर में कृषि भूमि नीलामी रोकने के दिए निर्देश- pic.twitter.com/9DcjverK5s
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 20, 2022
Rajasthan government ban agricultural land auction : कानून के ना बनने का दुःख
सरकार ने 5 एकड़ तक (ban agricultural land auction) कृषि भूमि वाले किसानों की जमीन नीलामी पर रोक का बिल विधानसभा में पास किया था। परंतु अभी तक राज्यपाल (Governor) की अनुमति ना मिल पाने के कारण यह कानून नही बन सका। इसक बात का दुःख है कि इस कानून के ना बनने के कारण ऐसी नौबत आई।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : Loan, Farmers , Removel of Difficulties Act,Rajasthan government