जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (Jaipuria Institute of Management ) जयपुर का 16वां दो दिवसीय राष्ट्रीय इंटरकॉलेज यूथ फेस्ट (Abhyudaya) “अभ्युदया: द यूथ राइजेज” फैशन शो ( Fashion Show) और (DJ Night) डीजे नाइट के साथ सम्पन्न हो गया।
दूसरे दिन बैटल ऑफ बैंड्स, ग्रुप डांस, डुएट डांसिंग, फेस पेंटिंग, बार्टर इट अप इत्यादि कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अंताक्षरी “सरगम” से हुई, जिसे जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की टीम विजयी रही।
“मेटामोर्फोसिस” ‘घातक पाप’ विषय पर आयोजित फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय प्रथम रहा। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने ‘सस्टेनेबल डवलपमेंट’ विषय पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट “क्रिएटोग्राफी” जीता।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Business Plan Competition : बिजनेस प्लान प्रतियोगिता
इसके बाद बिजनेस प्लान प्रतियोगिता “मास्टर प्लान” में विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत किया, जिसे जयपुरिया, लखनऊ ने जीता।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
Commodity Exchange Competition : कमोडिटी एक्सचेंज प्रतियोगिता
एक कमोडिटी एक्सचेंज प्रतियोगिता “बार्टर इट अप” में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर की एकता मितालिया और सागर अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। व्यावसायिक प्रश्नोत्तरी “बज़ ऑफ़ बिज़” आईआईआईएम ने जीती।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
एकल गायन
महारानी कॉलेज, समूह नृत्य में जेवियर्स कॉलेज, जयपुर की जेवियर्स एक्सडीएस टीम विजयी रही। युगल नृत्य का फाइनल राउंड आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय ने जीता। बैंड की लड़ाई “रिफ़-रफ़” NAEMD ने जीती।
अभ्युदया कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन फैशन शो “पनाचे” से हुआ, जिसमें महारानी कॉलेज, जयपुर प्रथम रहा। दिन का अंत “डुअल वाइब्स” के साथ एक डीजे नाइट के साथ हुआ, जो रॉकिंग और मस्ती से भरा था।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
Tags : Jaipuria Institute of Management, Youth Fest, Fashion Show, DJ Night, Abhyudaya,