जयपुर। राज्य के कार्मिक विभाग (DOP) ने 23 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादले (Tramsfer) बुधवार देर रात किए है। कार्मिक विभाग ने आरएएस अधिकारियों के तबादलों/पदस्थापन के आदेश जारी किए है। इन तबादलों में 7 SDO, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का तबादला शामिल है। राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह तबादलों की बड़ी सूची है।
राज्य सरकार ने पिछले माह ही 119 आरएएस अधिकारियों का भी तबादला किया था।
23 RAS Officers Transferred List : राजस्थान के 23 आरएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट
-आरएएस रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जयपुर
-आरएएस अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, जयपुर
-आरएएस रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, सीकर,
-आरएएस नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, जयपुर
-आरएएस सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, जयपुर,
-आरएएस प्रियंका तलानिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अनूपगढ़,
-आरएएस विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक) जयपुर
-आरएएस नीतू करोल को उपखंड अधिकारी, मंडावर जिला दौसा,
-आरएएस डॉ. नरेंद्र चौधरी को प्रबंधक राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, जयपुर
-आरएएस हरफूल पंकज को क्षेत्रीय परिवहन अधिकरी जोधपुर,
-आरएएस संजू पारीक को उप जिला कलक्टर, बदनोर,
-आरएएस सुशीला वर्मा को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर,
-आरएएस सुमन मीणा को उपजिला कलक्टर, बौंली
-आरएएस निधि सिंह को सहायक जिला कलेक्टर, बूंदी,
-आरएएस शिप्रा शर्मा को उपखंड अधिकारी, वजीरपुर (गंगापुर सिटी),
-आरएएस संघमित्रा बरड़िया को उपखंड अधिकारी, मांगरोल (बारां),
-आरएएस सविना विश्नोई को आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर,
-आएएस रजनी मालीवाल को उपखंड अधिकारी, भिनाय, केकड़ी
-आरएएस निधि नारनोलिया को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), बानसूर,
-आरएएस मोनिका जाखड़ को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), अजमेर,
-आरएएस सुप्रिया को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), टोंक,
-आरएएस प्रियंका बिश्नोई को सहायक कलेक्टर, जोधपुर,
-आरएएस विरेंद्र सिंह द्वितीय को उपखंड अधिकारी (सेड़वा) बाड़मेर
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने सभी RAS को अपने वर्तमान पद से कार्यमुक्त होते हुए नवीन पद पर कार्यग्रहण करने को निर्देशित किया है।
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक रीढ़ : राज्यपाल कलराज मिश्र
Tags : RAS Transfer,RAS Officer Transfer list, DOP