जयपुर। जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Jaipur Metro Rail Corporation) में मेंटेनर कैडर पदोन्नति नियम बनवाने की मांग को लेकर शुकवार को जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर मानसरोवर मेट्रो डिपो (Mansrover Metro Depot) स्थिति एमडी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। लंच टाइम के दौरान मेट्रो रेलवे में सेवारत दर्जनों कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) की प्रथम भर्ती को 9 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। मेट्रो प्रशासन ने विभाग के बाकी सभी कैडर जैसे-सीआरए, एससी/टीओ व जेई को पदोन्नत कर दिया है, परंतु अभी तक मैंटेनर कैडर के लिए पदोन्नति नियम नहीं बनाए है।
इस मांग को लेकर इस कैडर के कर्मचारी पिछले पांच-छह वर्ष से ज्ञापन दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मेट्रो के अलावा राज्य के अन्य विभागों यथा- बिजली विभाग व रोडवेज में भी तकनीशियन के पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों, जो कि जयपुर मेट्रो के मेंटेनर की ही भर्ती शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, के लिए पदोन्नति पॉलिसी बनाई जा चुकी है।
यही नहीं भारत सरकार की अन्य मेट्रो रेल परियोजनाओं जैसे-दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में भी तकनीशियन पद के लिए समयबद्ध पदोन्नति पॉलिसी बनी हुई है।
जयपुर मेट्रो के मेंटेनर कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन दिया साथ ही चेतावनी दी कि जब तक पदोन्नति पॉलिसी नहीं बनेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सिंगर नेहा भसीन ने कोरोना जागरुकता पर इस दिया संदेश
By Hello Rajasthan
विराट कोहली की वो 15 बातें, जानकर हो जाएंगे हैरान
By Hello Rajasthan
बीकानेर जिले में 13 लाख 34 हजार 371 मतदाताओं ने दिया वोट
By Hello Rajasthan
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय, बागेश्वर धाम सरकार : Dhirendra Krishna Shastri Biography
By Hello Rajasthan
गायिका लता मंगेशकर : संपूर्ण जीवन परिचय | Lata Mangeshkar Biography
By Hello Rajasthan
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के साथ की शादी, देखें 11 तस्वीरें