Jaipur Metro workers demonstrated for promotion rules : जयपुर। जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Jaipur Metro Rail Corporation ) में मेंटेनर कैडर पदोन्नति नियम बनवाने की मांग को लेकर बुधवार को एक बार फिर जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro workers) के कर्मचारी सड़कों पर उतरे और रेल-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने मानसरोवर मेट्रो के प्रशासनिक खंड में आक्रोश रैली निकाली।
Jaipur Metro : आंदोलित कर्मचारियों का विरोध जारी
संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास क्षत्रिय के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर आंदोलित कर्मचारियों ने 18 फरवरी को भी विरोध प्रदर्शन किया था।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के बावजूद भी मेट्रो प्रशासन ने अब तक कर्मचारियों से कोई बात तक नहीं की है। इससे साफ जाहिर होता है की मेट्रो प्रशासन को न तो मेट्रो की छवि की कोई फिक्र है और नही मेहनतकस कर्मचारियों की।
उन्होने बताया कि जयपुर मेट्रो के मेंटेनर कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन दिया ।
इसके साथ ही चेतावनी दी कि जब तक पदोन्नति पॉलिसी नहीं बनती तब तक कर्मचारी आंदोलन की राह पर रहेंगे और आने वाले दिनों में आंदोलन और भी उग्र रूप में सामने आता रहेगा।
दरअसल 18 फरवरी 2022 को भी जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में मेंटेनर कैडर पदोन्नति नियम बनवाने की मांग को लेकर शुकवार को (Jaipur Metro) जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर मानसरोवर मेट्रो डिपो (Mansrover Metro Depot) स्थित एमडी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया।
लंच टाइम के दौरान मेट्रो रेलवे में सेवारत दर्जनों कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा था।
वीडियो में देखें कार्मिकों की आक्रोश रैली
जयपुर में पदोन्नति नियमों को लेकर मेट्रो कर्मियों ने किया प्रदर्शन
More News : jaipur metro, Jaipur Metro Rail Corporation