जयपुर। विश्व भर में राजस्थानी शादियों को अहम स्थान दिलवाने वाले इवेंट मैनेजर्स का कन्वेंशन ‘इवेंटस्थान‘ (Eventsthan) 17 व 18 अक्टूबर को जयपुर (Jaipur) के मुहाना रोड (Muhana Mandi Road) स्थित (Hotel Hyatt Regency) होटल हयात रीजेंसी में आयोजित होगा।
फोरम प्रेसिडेंट महावीर शर्मा ने बताया कि आज इस कार्याक्रम के पोस्टर और टी-शर्ट का लांच भी फोरम के मेंबर द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस कन्वेंशन में पूरे देश भर के लगभग 300 इवेंट मैनेजर्स भाग लेंगे एवं इस इंडस्ट्री को किस तरीके से बेहतर बनाया जाए इस पर मंथन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में दोनों दिन देश के मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे साथ ही विश्व के अनेक शहरों में भारतीय शादियों को आयोजित करने वाले प्रख्यात इवेंट प्रोफेशनल्स भाग लेंगे।
इस अवसर पर रीजनल एसोसिएशंस का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे भारत की 29 इवेंट एसोसिएशंस भाग लेंगी। कार्यक्रम के अन्तिम दिन 35 कैटेगोरीस में बहु प्रतिष्ठित फोरम अवार्ड दिए जाएंगे जो कि इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली कंपनियों को दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Rajasthan Event Managers Convention, Eventsthan, Event Managers,