जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों राज्य सरकार की और से महंगाई राहत शिविर (Mehngai Rahat Camp) में ग्रामीणों की और से पत्नी (Wife) उपलब्ध कराने का (Letter) प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। इतना ही नही जो लोग (Wife Demand) पत्नी की मांग कर रहे वह प्रार्थना पत्र में ये भी लिख रहें है कि पत्नी में क्या विशेषताएं हो। प्रशासन ने आगे इस मामले पर कार्रवाई के लिए भी लिख दिया। ऐसा मामला इन दिनों महंगाई राहत शिविर में सामने आ रहा है। ये प्रार्थना पत्र आजकल (Viral on Social Media) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये है पत्नी उपलब्ध कराने का पूरा मामला
राज्य सरकार द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में (Kallu Mahavar) कल्लू महावर , उम्र 40 साल, निवासी बहरावंडा (Bahrawanda), जिला दौसा (Dausa) ने एक अनोखा प्रार्थना पत्र पेश किया है। जोकि इन दिनों चर्चा बना हुआ है। कल्लू महावर ने प्रार्थना पत्र (Kallu Mahavar Letter) में लिखा कि ‘‘
सेवा में,
श्रीमान शिविर प्रभारी महोदय,
कैंप, गांगदवाड़ी
विषय:- घरवाली उपलब्ध करवाने के क्रम में।
महोदय,
उपरोक्त विषयांर्तगत निवेदन है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल है व मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं। प्रार्थी घर पर कार्य करने में असमर्थ है इसलिए घरेलू कार्य करने व मेरी सहायता हेतु पत्नि की आवश्यकता है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे को प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का श्रम करें।
- पतली होनी चाहिए
- गौरी होनी चाहिए
- 30 से 40 वर्ष के बीच उम्र हो
- सभी कार्य में अग्रणी हो।’’
यह भी पढ़ें – राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
प्रशासन का भी रवैया मजेदार
जब ये प्रार्थना पत्र दिया गया तो तहसीलदार ने हल्का पटवारी को आवश्यक रुप से कार्यवाही करने को कहा। पटवारी ने दो कदम और आगे बढ़कर तहसीलदार को लिखे पत्र में एक टीम गठन करने की मांग की है। उक्त टीम में ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, ग्राम पंचायत सरपंच गागनबाई कि संयुक्त टीम का गठन किया जावे। ताकि समय पर पत्नि उपलब्ध करावई जा सके। रिर्पोट श्रीमान को सादर प्रेषित।
पत्नी उपलब्ध कराने की मांग का पत्र हो रहा वायरल
राजस्थान में महंगाई राहत शिविर में आमजन की समस्याओं और जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए कैंप लगाए जा रहे है। कैंप में कुछ जगहों पर अलग तरह से प्रार्थना पत्र आ रहे है। जिसमें घरेलू व व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए मांग की जा रही है। दौसा जिले के सिकराय उपख्ंाड में आए एक ग्रामीण की और से पत्नी उपलब्ध कराने के प्रार्थना पत्र ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोरी जा रही है।
महंगाई राहत कैंप
आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनउपयोगी घोषणाएं की है | इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जायेंगे |
प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए जायेंगे |
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें : आप कहीं इस तरह ट्रस्ट गेम के शिकार तो नही, इस युवती को मिला धोखा
Tags : Kallu Mahavar , Mehngai Rahat Camp, Dausa,