Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana : जयपुर। राज्य सरकार राजस्थान ने नगरीय निकायों में रहने वाले लोगो के उनके मांगने पर प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ की है।
उक्त योजना के बेहतर क्रियान्वन के लिए राज्य सरकार द्वारा नगर निगम में स्वीकृत संविदा पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अवधेश मीना ने जोन उपायुक्त एवं अधीशाषी अभियंताओं को निर्देशित किया कि इस योजना में साफ-सफाई से संबंधित अधिक से अधिक कार्य निगम हैरिटेज क्षेत्र में कराये जाए।
आयुक्त श्री मीना ने कहा कि राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की अधिसूचना के प्रावधानों के अंतर्गत नगरीय निकायों में संविदा पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति करने हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाए।
Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana : योजना के पात्र परिवार
शहरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवार जिनके जन आधार कार्ड बने हुए है तथा ऐसे परिवारों के 18 से 60 वर्ष आयु के इच्छुक श्रमिक अपने नगर निगम में रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के 15 दिवस के अंदर उसे 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana: योजना के तहत होने वाले कार्य
Jobs in Rajasthan : श्री मीना ने बताया कि उक्त योजना में पर्यावरण संरक्षण के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण,
उद्यान संधारण,
फुटपाथ,
डिवाईडर
सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए पौधों को पानी देने
संधारण कार्य,
नगर निकाय निकायों, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी में पौधे तैयार करने,
श्मशान व कब्रिस्तान में सफाई व वृक्षारोपण संबंधी कार्य,
उद्यानिकी से संबंधी कार्य,
फोरेस्टरी से संबंधित कार्य एवं तालाब,
गिनाणी, बावड़ी, जोहड़ आदि की मिट्टी निकालने,
सफाई व सुधार संबंधी कार्य,
रेन वाटर, हारर्वेस्टिंग स्टूकर का निर्माण,
मरम्मत व सफाई संबंधी कार्य,
जल स्त्रोतों के पुनरूद्धार संबंधी कार्य किये जायेंगे।
इसी प्रकार स्वच्छता एवं सेनीटेशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन,
नगरी अपशिठ के घर-घर संग्रहण एवं पृथकीकरण हेतु श्रमिक कार्य,
डम्पिंग साईट/एम.आर.एफ. सेंटर पर कचरे का पृथकीकरण कार्य,
सार्वेजनिक/सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई व रखरखाव,
नाला-नालियों की सफाई का कार्य,
सड़क व सार्वजनिक स्थल पर झाड़ियों व घास की सफाई कार्य एवं निर्माण व विध्वंस कार्यों से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य।
ऐसे ही सम्पति विरूपण रोकने से संबंधी कार्यों के तहत अतिक्रमण व अवैध बोर्ड, होर्डिंग्स, बैनर आदि हटाने हेतु लेबर कार्य, सड़क डिवाईडर, रैलिंग, दीवार, सार्वजनिक दृय स्थल आदि का पुताई, पेंटिंग कार्य।
ऐसे कन्वर्जेंस कार्य के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में कन्वर्जेंस, केन्द व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य में कन्वर्जेंस, नगरीय निकाय के स्वयं के स़्त्रोत से संचालित निर्माण कार्य में श्रम मद हेतु कन्वर्जेंस ऐसे ही सेवा संबंधी कार्यों एवं हैरिटेज संरक्षण से संबद्ध कार्य किए जाएंगे।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
Tags : indira gandhi shahari rojgar gaurantee yojana,