Tourism, Employment : जयपुर। राज्यपाल (Governor ) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कहा कि पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से राजस्थान (Rajasthan) समृद्ध प्रदेश है।
यहां पर्यटन की समृद्धता को सूचना और संचार तकनीक के जरिए सुदूर देशों तक अधिकाधिक पहुंचाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने शुक्रवार को राजभवन में ‘फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के डिजिटल कैंपेन’ के पोस्टर का लोकार्पण कर उसकी शुरुआत की।
Tourism and Employment : डिजिटल कैंपेन
श्री मिश्र ने इस अवसर पर फैडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के डिजिटल मार्केटिंग अभियान (Digital Marketing) को इको-टूरिज्म (Eco Tourism) पर फोकस रखते इस अभियान की शुरुआत की सराहना की।
एफएचटीआर (FHTR) के प्रेसीडेंट (ऑनर), भीम सिंह; एफएचटीआर के प्रेसीडेंट, अपूर्व कुमार और एफएचटीआर के महासचिव, मोहन सिंह मेरटिया ने डिजिटल अभियान के बारे में विस्तार से बताया।
More News : tourism, employment, employment News, Tourism in Rajasthan, Rajasthan Governor , Kalraj Mishra, employment in Rajasthan, Jobs in Rajasthan,