जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Rajasthan CM) जगन्नाथ पहाड़िया (Jagannath Pahadia) के निधन के दो दिन बाद रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विधायक रहीं उनकी पत्नी शांति पहाड़िया (Shanti Pahadia) का भी निधन (passed away) हो गया है। वे 85 वर्ष की थी। शांति पहाड़िया का इलाज भी गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा था।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुरुग्राम के सेक्टर 32 स्थित मोक्ष धाम में दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस दौरान परिवारजन उपस्थित रहेंगे।
श्रीमती पहाड़िया राजस्थान (Rajasthan) से वर्ष 1984 से 1990 तक राज्यसभा सांसद एंव दो बार भरतपुर जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ पहाड़िया की पत्नी, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विधायक रहीं (ex MLA Shanti Pahadia) श्रीमती शांति पहाड़िया के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। दोनों साथ ही जीवनपर्यन्त राजनीति में सक्रिय रहे, श्रीमती पहाड़िया जी ने पार्टी के लिए व जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी की पत्नी, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विधायक रहीं श्रीमती शांति पहाड़िया जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। दोनों साथ ही जीवनपर्यन्त राजनीति में सक्रिय रहे, श्रीमती पहाड़िया जी ने पार्टी के लिए व जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2021
20 मई 2021 को ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया (Former CM Rajasthan Jagannath Pahadia ) का कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के चलते बुगुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया था।
More News : Rajasthan Ex CM Jagannath Pahadia, Jagannath Pahadia Family, Jagannath Pahadia Biography, Jagannath Pahadia photo, Jagannath Pahadia pRrofile, Jagannath Pahadia Governor, Jagannath Pahadia cm, Former Rajasthan CM Jagannath Pahadia, Jagannath Pahadia, Former Rajasthan CM, Shanti Pahadia, ex MLA Shanti Pahadia, Shanti Pahadia Biography, Shanti Pahadia photo,