DSP Hiralal Viral Video : जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के बर्खास्त (DSP Hiralal ) डीएसपी हीरालाल सैनी को महिला कांस्टेबल (Woman Constable ) के साथ अश्लील वीडियो (Viral Video) मामले में जमानत मिल गई है। राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के न्यायाधीश ने जेल में बद सैनी की सुनवाई करते हुए रिहा करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
जमानत पर पैरवी करते हुए हीरालाल सैनी ( Heera Lal Saini ) के अधिवक्ता रजनीश गुप्ता ने दलील दी कि पोस्को एक्ट (Posco Act) की जो धाराएं लगाई गई है, उसमें सात साल की अधिकतम सजा का प्रावधान है। इस मामले में सह आरोपी को भी जमानत का लाभ दिया जा चुका है। ऐसे में सैनी को भी जमानत दी जानी चाहिए।
इस पर जमानत का विरोध करते हुए लोक अभियोजक चंद्रगुप्त चौपड़ा ने इस मामले में अभी चार्जशीट पेश नही हुई है। यह मामला (High Profile) हाई प्रोफाइल है। इस मामले में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की छवि भी खराब हुई है। इसलिए जमानत नही दी जाए।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल राजस्थान के ब्यावर जिले से (Hira lal ) डीएसपी हीरालाल सैनी को अजमेर के (The Westin Pushkar Resort & Spa) पुष्कर स्थित रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में महिला कांस्टेबल व उसके बेटे के साथ अश्लील वीडियो मामले में 9 सितंबर 2021 को जेल भेजा गया था। रिसॉर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में कार्रवाई की थी। इनको उदयपुर (Udaipur) के रिसॉर्ट से गिरफतार किया गया था। इन पर पोक्सो एक्ट की अलग -अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
इस मामले में महिला कांस्टेबल (Lady Constable in swimming pool Video) को भी जमानत मिल चुकी है। इसके साथ ही दोनों को ही पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।
इस मामले में राजस्थान पुलिस ने कड़ा रुख दिखाते हुए इस मामले में निर्णय लिया था।
DSP Hiralal Viral Video : महिला कांस्टेबल राजेश कुमारी आरपीएस हीरालाल सैनी वीडियो प्रकरण में गिरफतार
DSP Hiralal Viral Video : महिला कांस्टेबल ने बेटे के बर्थडे पर फाइव स्टार होटल में बनाया वीडियो
More News : Lady constable swimming pool, hiralal saini viral video, DSP heeralal saini Video full, Lady Constable in swimming pool, DYSP Video goes viral, RPS hiralal saini viral video, The Westin Pushkar Resort & Spa, Rajasthan Police, Lady Constable, beawar DYSP, Lady Constable WITH DYSP, Lady Constable in swimming pool, DYSP Lady Constable in swimming pool, swimming pool, DYSP Video, Lady Constable Viral Video, HIra Lal Saini Viral Video, HIra Lal Saini Full Video, Lady Constable and Heeral lal Video, rps hiralal viral video, Swimming pool video, Rajasthan News in hindi, Hiralal Saini news , Hiralal Saini bail high court , Hiralal Saini jamant , Hiralal Saini porn video case , Hiralal Saini Beawar Video , hiralal saini rajasthan police video , हीरालाल सैनी , हीरालाल सैनी महिला कांस्टेबल वायरल वीडियो ,