जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (Jaipuria Institute of Management Jaipur) जयपुर की तीन दिवसीय इंटरनेशनल यूथ कांफ्रेस (International Youth Conference ) के दूसरे दिवस ‘’ग्लोबल थॉट लीडरशिप फॉर नेविगेटिंग ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी एंड बियॉन्ड’ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय पूर्ण सत्र हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता बीबीसी रेडियो, (BBC Radio) यूके के पत्रकार फ़िलिपा ब्लैकहैम ने की।
इसके मुख्य वक्ता नामीबिया की कंपनी एडफोर्स के कार्यकारी निदेशक एबियस अक्वाके’ थे, जबकि विश्व के विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। पैनलिस्टों ने कहा कि इस तेजी से बढ़ती दुनिया में, खुलेपन, विनम्रता के मूल्यों को बरकरार रखते हुए, परस्पर निर्भरता, सामुदायिक भावना और सहयोग के दर्शन को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व को चुस्त और फुर्तीला होना चाहिए। सत्र का संचालन डॉ. लोकेश विजयवर्गी और डॉ. प्रेरणा जैन ने किया।
यूथ अचीवर्स सत्र में, डॉ. प्रभात पंकज ने केडीसीसी यूनिलीवर, मुंबई में ग्रीन सर्टिफिकेट के साथ मुख्य वक्ता प्रियंका वर्मा, महाप्रबंधक, हॉर्लिक्स हाई साइंस पोर्टफोलियो और मेडिकल मार्केटिंग, यूनिलीवर, मुंबई और शुभम मेहरोत्रा, सीईओ, लॉडको मीडिया, सह-संस्थापक रूफा ब्यूटी, TEDx अध्यक्ष का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : अब अमेरिका का वीजा लेना हुआ आसान, भारत वालों को नए नियम से जल्द मिलेगा अपॉइंटमेंट
सुश्री शुभम ने करियर विकल्पों के बारे में अपने विचार साझा किए और कहा कि कॉर्पोरेट करियर में निरंतरता सफलता की कुंजी है। सत्र का संचालन डॉ. अपर्णा मेंदीरत्ता ने किया।
इसके बाद ‘तेजी से बदलती दुनिया में संपन्न होने के लिए नेतृत्व’ थीम पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता प्रणव कुमार, उपाध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नई दिल्ली और मुख्य वक्ता अमित कुमार दास, वरिष्ठ निदेशक (एचआर), नोवो नॉर्डिस्क, बैंगलोर, रंजीत गोस्वामी, वैश्विक प्रमुख कॉर्पोरेट मामले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नई दिल्ली थे। सत्र का संचालन डॉ. निरंजन राजपुरोहित ने किया।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tgas : Jaipuria Institute of Management Jaipur,