जयपुर। यूपीएससी 2016 बैच की (Tina Dabi) टॉपर रही टीना डाबी की छोटी बहन (IAS) आईएएस (RIA Dabi) रिया डाबी के नाम से चल रहे सोशल मीडिया अकांउट बनाकर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है।
रिया डाबी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि किसी ने (RIA Dabi Instagram) फेक अकाउंट बनाकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए फेसबुक पर गु्रप बनाकर ठगी कर रहा हैए इससे सभी सावधान रहें।
रिया डाबी ने यूपीएससी परीक्षा 2020 में 15 वीं रैंक हासिल की है।
रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ठगी की जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों को गु्रप बनाकर ठग रहा है। इस ग्रुप में प्रतिदिन स्टडी मटेरियल शेयर करने की बात गु्रप बनाने वाले ने कही है।
इसमें स्टडी मटीरियल के नाम पर पेटीएम एप्प से एक सौ रुपये ले रहा है। इसलिए सभी सावधान रहें।
उन्होने इस ठगी का सोशलमीडिया पर स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।
IAS Tina Dabi आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi Instagram) और रिया डाबी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर ही मोटिवेशनल जानकारी भी शेयर करती रहती है। टीना डाबी वर्ष 2016 बैच की टॉपर है। वर्तमान में राजस्थान सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी है।
More News : tina dabi, tina dabi instagram, tina dabi ias, tina dabi wikipedia, tina dabi biography, tina dabi news, ias tina dabi, tina dabi book list, tina dabi interview, tina dabi wiki, tina dabi blog, tina dabi facebook