Abhyudaya 2021 : जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Jaipuria Institute of Management ) के दो दिवसीय 15वें नेशनल एनुअल कार्यक्रम “अभयुदय-2021: द यूथ राइज” के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम होटल मैरीगोल्ड (Hotel Marry Gold, Jaipur) में आयोजित किया गया।

jaipur
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि कार्यक्रम में अनेक कॉलेजों के स्टूडेंटस ने स्टेप अप- ग्रुप डांस व फैशन शो के जरिए अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।

jaipur
कार्यक्रम के मेहमान कार्तिकेय सोनी और सुश्री मोना गौतम की मौजूदगी में बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर विजेता टीमों का ऐलान कर उन्हें सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स कॉलेज विजेता और महारानी कॉलेज की टीम उपविजेता रही।

jaipur
फैशन शो (पनाचे) में साहिल हंसराजनी और सुश्री रिया मारवालैंड के निर्णायक मंडल ने विजेताओं का ऐलान किया।

jaipur
इसमें मेजबान जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज उपविजेता रहा। इसके बाद सनबर्न फेस्टिवल हुआ जिसमें मिस्टर नवजोत आहूजा और डीजे तेरी MIKO थे।

jaipur
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1