जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) को सवाईमानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) जयपुर से (Air Ambulance) एयर एंबुलेंस (Airlifted) से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurgaon) में मंगलवार को शिफ्ट किया गया।
इस दौरान एसएमएस अस्पताल से लेकर जयपुर के एयरपोर्ट तक ग्रीन कड़ी सुरक्षा के बीच कॉरिडोर बनाकर उन्हे एयर एंबुलेंस तक लाया गया। एसएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम की देखरेख में उन्हे अस्पताल से लेकर (Medanta Hospital) मेदांता अस्पताल तक भेजा गया है।
मुख्यमंत्री गहलोत डूडी के परिजनों के संपर्क में
मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। वे पहले जयपुर के निजी अस्पताल में जाकर डूडी को मिले उन्हे बेहतर उपचार मिले इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम गठित की और एसएमएस में शिफ्ट करवाया। इसके बाद वे सोमवार रात भी जोधपुर से सीधे अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी चिकित्सकों से ली।
इसके बाद रात को ही परिजनों से बातचीत की। वहीं सोमवार को ही एसएमएस अस्पताल की और से मेदांता अस्पताल को डूडी के स्वास्थ्य का एक नोट बनाकर भेजा गया। जिसके बाद उन्हे जयपुर के एसएमएस से मेदांता में शिफ्ट करने का प्लान तैयार किया गया।
रविवार को सुबह जयपुर स्थित घर पर अचानक तबीयत बिगड़ने पर राजस्थान एग्रो इंड्रस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रांरभिक जांच कराने पर ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी मिली। चिकित्सकों ने डूडी का इलाज शुरु किया। यहां से उन्हे मुख्यमंत्री व चिकित्सकों की सलाह पर एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
इस दौरान एसएमएस अस्पताल में एसएमएस के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रशिम कटारिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधीर मेहता, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा,केशकला बोर्ड के चेयरमैन महेन्द्र गहलोत, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित अन्य कांग्रेस नेता, डूडी के परिजन व समर्थक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे
Tags : Congress, Rameshwar Dudi, Airlifted, SMS Hospital, Medanta Hospital Gurgaon