बिजनेस कोच राहुल मालोदिया देंगे बिजनेसमैन को सफलता के गुरुमंत्र
जयपुर। ग्लोबल बिजनेस (Global Business) के इस दौर में उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के अनुरूप (Business) बिजनेस को डालने और कारोबार को आगे बढ़ाने के मकसद से 20 से 23 जुलाई एक विशेष कार्यक्रम ( Businessmen to CEO Retreat Program) ‘व्यापारी टू सीईओ रिट्रीट 3.0 का आयोजन होगा।
व्यवसाय की सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू समय : मालोदिया
जयपुर के टोक रोड स्थित क्राउन प्लाजा होटल (Crown Plaza Hotel) में आयोजित इस चार दिवसीय कार्याक्रम में देशभर के सैकड़ों व्यापारी हिस्सा लेंगे। बिजनेस और लीडरशिप कोच, राहुल मालोदिया इन सभी व्यापारियों को सफलता का गुरुमंत्र देंगे। कैसे एक व्यापारी से सीईओ बन सकते हैं और विभिन्न सत्रों के जरिए व्यापारीयों के विभिन्न जटिल मुद्दों पर विचार-विमर्श कर व्यापार को आगे बढ़ने के समाधान व सुझाव बताएंगे।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
वर्तमान में बाजार के साथ साथ उपभोक्ता की पसंद में काफी तेजी से बदलाव आ रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन माइंड रीडर,और यूट्यूबर, सुहानी शाह मेजिकल थेरेपी से बिजनेस एंटरप्रेन्योर का मनोरंजन करेगी।
राहुल मालोदिया देश के जाने माने बिजनेस एंड लीडरशिप कोच होने के साथ-साथ कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं। उनके सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स भी हैं।
यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण
Tags : Businessmen to CEO Retreat program, Businessmen, CEO, Retreat, program, Businessmen to CEO Retreat,