चार राज्यों को जोड़ने वाला (Amritsar-Jamnagar Expressway) अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे , 23 घंटे का सफर 13 घंटों में होगा पूरा
बीकानेर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के अंर्तगत 22,500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 917 किलोमीटर लंबाई का 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड (Amritsar-Jamnagar Expressway) अमृतसर – भटिंडा – जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर से लंबी दूरी की यात्रा को कम समय में पूरा किया जा सकेगा साथ ही पर्यटन, औधोगिक विकास को भी नए आयाम छू सकेगा। हरियाणा, पंजाब, जम्मूकश्मीर, हिमाचल प्रदेश को जामनगर,गुजरात के कांडला बंदरगाह से भी जोड़ेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को अमृतसर – भटिंडा – जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निमार्ण का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

उन्होने कहा कि 4,350 करोड़ रुपए की लागत से 128 किमी लंबे लुधियाना-रूपनगर ग्रीनफील्ड हाइवे के बनने से राजस्थान से लुधियाना होकर कुल्लू – मनाली तक सीधी कनेक्टिविटी, अमृतसर – जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को कपूरथला जिले में सुल्तानपुर लोधी के पास दिल्ली-कटरा एक्स्प्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

इस कॉरिडोर से राजस्थान के लोगों की दिल्ली-कटरा एक्स्प्रेसवे से वैष्णव देवी धाम की यात्रा सुगम होगी। अमृतसर – भटिंडा – जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान के 15 जिलों से होकर गुजरेगा। अमृतसर – भटिंडा – जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
Amritsar to Jamnagar : अमृतसर -जामनगर की यात्रा अब 12 घंटे में होगी पूरी
अमृतसर -जामनगर एक्सप्रेस वे के बनने से अमृतसर से जामनगर की दूरी जो पहले 23 घंटो में पूरी होती थी वह अब मात्र 12 घंटों में पूरी हो सकेगी।
Amritsar-Jamnagar Expressway : अमृतसर – जामनगर कॉरिडोर
अमृतसर – जामनगर कॉरिडोर से लुधियाना को कनेक्ट करने के लिए 2,500 करोड़ रुपए की लागत से 75 किमी 4-लेन लुधियाना – भटिंडा ग्रीनफील्ड हाइवे बनाया जा रहा है। यह मार्ग राजस्थान के प्रमुख नगरों को पंजाब के प्रमुख शहर लुधियाना से जोड़ेगा। इस मार्ग के बनने से राजस्थान और पंजाब के बीच कारोबारी गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस एक्सप्रेस वे पर एक सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से गाड़ी चलाने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

पीएम मोदी करेंगे उद्वघाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अमृतसर – भटिंडा – जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का उद्वघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
Amritsar-Jamnagar Expressway -Tourism and industrial development : पर्यटन व आर्थिक दृष्टि से है महत्वपूर्ण
कंट्रोल्ड अमृतसर – भटिंडा – जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर्यटन व आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इस परियोजना पर 7 बंदरगाह, 9 एयरपोर्ट और 1 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क से भी जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही गुजरात के कच्छ, अमृतसर, बाड़मेर के लिए पर्यटन की दृष्टि से भी सार्थक होगा।

राजस्थान में सड़क विकास पर खर्च
- 2014 से 2023 तक 50,000करोड़ की लागत से 6300किमी के काम किए गए हैं।
- 2023से 2025 तक 35,000 करोड़ की लागत से 2531 किमी के काम पूरे किए जाएंगे।
- 2023 में 20,000 करोड़ की लागत से 675किमीमार्ग काDPR बन जाएगा।
- 2023-24 में 41,000 करोड़ की लागत से 4 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा हो जाएगा।
- राजस्थान में 7,500 करोड़ की लागत से 23बाईपास, रिंगरोडबनाए जा रहे हैं।
- सेतुभारतम योजना में 346 करोड़ की लागत से 9 ROB का निर्माण हो रहा है,
- सेतुबंधन योजना में 673 करोड़ की लागत से 14 ROB स्वीकृत की गई हैं।

Jaipur Green Field Ring Road : जयपुर ग्रीनफील्ड रिंगरोड
- जयपुरमें 4,500 करोड़ की लागत से 92 किमी, 6-लेन ग्रीनफील्ड रिंगरोड बन रहा है।
- इसमें 1261 करोड़ की लागत से 46 किमी, 6-लेन रिंगरोड के दक्षिण भाग का निर्माण 2020 में हो गया है।
- 3200 करोड़ की लागत से 46 किमी, 6-लेन रिंगरोड के उत्तर भाग का DPR जून, 2023 में बन जाएगा। अगस्त, 2023 में अवार्ड हो जाएगा।
- यह रिंग रोड आगरा रोड से दिल्ली बाईपास और अचरोल होकर चौंप गांव तक बनेगा।
Udaipur Green Field Ring : उदयपुर ग्रीनफील्ड बाईपास
- उदयपुर में 900 करोड़ की लागत से 24 किमी, 6-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास में 19 किमी बन गया है और पांच किमी सितम्बर, 2023 में बन जाएगा।
- इस बाईपास के बनने से जयपुर से अहमदाबाद जाने वाला ट्रैफिक शहर के बाहर से निकल जाएगा।

यह भी पढ़ें : Indian Wedding Food Menu : शादी का खाना बनाएं यादगार , देखें पूरी लिस्ट करें डाउनलोड
जोधपुर ग्रीनफील्ड रिंगरोड
- जोधपुर में 1985 करोड़ की लागत से 105 किमी, 4-लेन ग्रीनफील्ड रिंगरोड बन रहा है।
- इस रिंगरोड के बनने से पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर और जयपुर आने-जाने वाले वाहनों का समय और ईधन बचेगा।
- 1309 करोड़ की लागत से 75 किमी का काम फरवरी, 2024 में पूरा हो जाएगा।
- 675 करोड़ की लागत से 30 किमी का काम अगस्त, 2024 में पूरा हो जाएगा।
Jodhpur Green Field Ring : जोधपुर एलिवेटेड रोड
- जोधपुर में मंडोर कृषि चौराहा से अखोलिया चौराहा तक 2,000 करोड़ की लागत से 10.7 किमी, 4-लेन एलिवेटेड रोड का DPRजून, 2023 में बन जाएगा।
- इस मार्ग में 70 हजार PCU ट्राफिक है, जिससे शहर में हर समय जाम की समस्या रहती है।
- इस एलिवेटेड रोड के बनने से जोधपुर से नागौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर जाने वाले वाहनों का शहर के अंदर दबाव कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Elevated Road in Sariska : सरिस्का में एलिवेटेड रोड
- सवाई माधोपुर के सरिस्का राष्ट्रीय उद्यानमें 2,000 करोड़ की लागत से 23 किमी, 2-लेन पेव्ड शोल्डर एलिवेटेड रोड का DPR दिसम्बर, 2023मेंबनजाएगा।
- शाहपुरा से थानागाजी तक 174 करोड़ की लागत से 36 किमी, 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माण दिसम्बर, 2024 में हो जाएगा।
Sri Ganganagar to Raisinghnagar Road ; श्रीगंगानगर से रायसिंहनगर तक निर्माण
- श्रीगंगानगर सेरायसिंहनगर तक 672 करोड़ की लागत से 103 किमी, 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माण मई, 2024 तक हो जाएगा।
- इस मार्ग के निर्माण से रायसिंहनगर से बीकानेर जिले के खाजूवाला, पूगल के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लिए अच्छी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
Sri Ganganagar to Hanumangarh Road : श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ तक निर्माण
- श्रीगंगानगर के साधुवाड़ी से हनुमानगढ़ तक 1200 करोड़ की लागत से 70 किमी, 4-लेन मार्ग का DPRबन गया है। यह काम सितम्बर, 2023 में अवार्ड हो जाएगा।
- यह मार्ग श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर से कनेक्ट करेगा।
Ajmer to Nagaur Road ; अजमेर से नागौर तक निर्माण
- अजमेर से नागौर तक 255 करोड़ की लागत से 36 किमी,2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माणजून, 2023 तक हो जाएगा।
- इस मार्ग के बनने से पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर तक बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी। इस मार्ग के बनने से पूर्वी राजस्थान के साथ थार रेगिस्तान की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
Nathdwara to Charbhujaनाथद्वारा से चारभुजाजी तक निर्माण
- नाथद्वारा से हल्दीघाटी, कुंभलगढ़ होकर चारभुजाजी (NH-162 E) तक 839 करोड़ की लागत से 89 किमी 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माण जून, 2025 तक हो जाएगा।
- इसके बनने से कुम्भलगढ़ दुर्ग, हल्दीघाटी, श्रीएकलिंगनाथजी, श्रीनाथजी और चारभुजाजी तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इंदौर, उज्जैन, रतलाम से नाथद्वारा आने वालों का समय बचेगा।
- चित्तौड़, उदयपुर, राजसमंद, पाली जिलों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
Barmer to Gagariya : बाड़मेर से गागड़िया तक निर्माण
- बाड़मेर से गागड़िया तक करोड़ की लागत से 125 किमी 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माण , दिसम्बर 2024 में हो जाएगा।
- इस मार्ग से भारत पाकिस्तान अंतररास्ट्रीय सीमा की बाड़मेर शहर से लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी जिससे सेन्य आवागमन में तीव्रता आयगी।
Bypass on Jalore to Sanderao Road : जालौर से संदेराव मार्ग पर 5 बाईपास का निर्माण
जालौर से बालोतरा होकर पाली जिले के संदेराव मार्ग पर 5 बाईपास का निर्माण 411 करोड़ की लागत से 41 किमी, 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माण जून, 2024 तक हो जाएगा।
- इस मार्ग में 5 बाईपास जालौर, असोत्रा-ब्रह्मधाम, सिवाना, मोकलसर एवं दुजाना बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।इस मार्ग के बनने से जैसलमेर-बाड़मेर से ग्रेनाइट लेकर चलने वाले वाहनों का समय बचने लगेगा।
Lalsot to Karauli Road : लालसोट से करोली तक निर्माण
- यह काम अगस्त, 2024 में पूरा हो जाएगा। इस परियोजना में लालसोट से करोली मार्ग का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कराया जाएगा। जिससे सडक दुर्घटनाओ में कमी आयगी।गंगापुर बाईपास में जहां ब्लौक स्पाट था, वहां VUP का निर्माण कराया जा रहा है, यह काम दिसम्बर, 2023 तक पूरा हो जाएगा।
Raas–ManDal Road : रास से मांडल तक निर्माण
- रास से भीलवाड़ा जिले के मांडल तक 671 करोड़ की लागत से 116.5 किमी 2-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इससे रास के सीमेंट और कपड़ा उद्योग को फायदा होगा।
- रास से ब्यावर तक 319 करोड़ की लागत से 30.5 किमी मार्ग जून, 2024 तक बन जाएगा।
- ब्यावर से भीलवाड़ा तक 352 करोड़ की लागत से 86 किमी मार्ग जून, 2023 तक बन जाएगा।
Beawar–Gomti Road : ब्यावर से गोमती तक निर्माण
- ब्यावर से गोमती तक 836 करोड़ की लागत से 115 किमी, 4-लेन मार्ग का निर्माण अक्टूबर, 2023 में हो जाएगा।
- अभी ब्यावर से गोमती आने-जाने में 3 घंटे लगते हैं। इस मार्ग के बनने से डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा। सडक दुर्घटनाओ में कमी आयगी।
Delhi to Jaipur : दिल्ली-जयपुर मार्ग में सुधार
- दिल्ली से जयपुर (NH-48) वाले मार्ग में ट्रैफिक की समस्या हल करने के लिए 1500 करोड़ की लागत से 18 Structures का काम जून, 2024 तक हो जाएगा।
- इसके अलावा 885 करोड़ की लागत से सड़क मरम्मत का काम कराया जा रहा है।
मध्यप्रदेश से कनेक्टिविटी
Jhalawar to Ujjain Road : झालावाड़ से उज्जैन तक निर्माण
- झालावाड़ से उज्जैन तक 500 करोड़ की लागत से 134 किमी 2-लेन पेव्ड शोल्डर सड़क निर्माण का काम जून 2023 में पूरा हो जाएगा।
- इसमें सुरासा, पिपलिया जैथल, पिपलिया हरजी, धौलाखेड़ी, गुरादिया सोयत में ब्रिज बनेंगे।
- झालावाड़ से महाकाल की नगरी उज्जैन जाने में समय बचेगा।
Ujjain to Garoth Road : उज्जैन से गरोठ तक निर्माण
- उज्जैन से गरोठ तक (दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे) 2700 करोड़ की लागत से 136 किमी, 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे दिसम्बर, 2024 में बन जाएगा।
- अभी उज्जैन से कोटा जाने में 6 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे बनने पर उज्जैन से कोटा ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा। जयपुर से उज्जैन 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
Jirapur to Susner Road : जीरापुर से सुसनेर तक निर्माण
- राजगढ़ जिले के जीरापुर से आगर मालवा जिले के सुसनेर तक 240 करोड़ की लागत से 46 किमी मार्ग का निर्माण मई, 2024 तक हो जाएगा।
- इस मार्ग के बनने से झालावाड़ से कोटा पहुंचना आसान हो जाएगा।
Neemach to Chittor-Pratapgarh Road : नीमच से चित्तौड़ एवं प्रतापगढ़ कनेक्टिविटी
- मंदसौर के बही, बालाबुढ़ा, अम्बा, कनघट्टी, उगरान से राजस्थान सीमा तक 26 करोड़ की लागत से 25 किमी मार्ग चौड़ीकरण का काम जून, 2024 में हो जाएगा।
- मध्यप्रदेश के नीमच से राजस्थान के प्रतापगढ़ तक कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
- नीमच जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भादवा माता से चढ़ौल तक 77 करोड़ की लागत से 48 किमी 2-लेन मार्ग का निर्माण जून, 2024 में हो जाएगा।
- इस मार्ग के बनने से नीमच और चित्तौड़ से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
हरियाणा से कनेक्टिविटी
Paniala to Alwar Road : पनियाला से अलवर तक निर्माण
- पनियाला से अलवर के बड़ौदामियो तक 3600 करोड़ की लागत से 86 किमी 4-लेन मार्ग का निर्माण 2025 तक हो जाएगा।
- इसके निर्माण से हरियाणा से सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, करौली का आवागमन सुगम हो जाएगा।
- दिल्ली से नारनौल के वाहन जयपुर-दिल्ली मार्ग में फ्लाईओवर के नीचे से निकल जाएंगे।
Fatehpur – Jhunjhunu -Rewari Road : फतेहपुर-झूंझनू-रेवाड़ी मार्ग निर्माण
- फतेहपुर (NH-11) सेचिड़ावा,नारनौल होकर रेवाड़ी (हरियाणा)तक 72 किमी,4-लेन मार्ग का DPR जून, 2023में बन जाएगा।
- फतेहपुर से झुंझुनू तक 116 करोड़ की लागत से 27 किमी, 2-लेन पेव्ड शोल्डर सड़क निर्माण हो जाने से मंडावापर्यटन क्षेत्र के लिए अच्छी कनेक्टिविटी हो गई है।
- फतेहपुर से सालासर बालाजी तक 1063 करोड़ की लागत से 274 किमी, 4/2-लेन सड़क बन जाने से पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी अच्छी हो गई है।
- फतेहपुर से रेवाड़ी तक मार्ग बनने से झूंझनू से दिल्ली के लिए सीधी कनेक्टविटी हो जाएगी।
Amritsar-Jamnagar Expressway Amritsar-Jamnagar Expressway Amritsar-Jamnagar Expressway
Interacting with Media on the progress of Amritsar Jamnagar Expressway in Bikaner, Rajasthan. #PragatiKaHighway #GatiShakti #Amritsar_Jamnagar_Expressway https://t.co/Ew88uwFK5K
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 22, 2023
Tags : Amritsar-Jamnagar Expressway, Tourism,Industrial development, Nitin Gadkari,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1