जयपुर। राजधानी के चांदपोल बाजार सब्जी मंडी (Chandpole vegetable Bazar) में शनिवार को आग (Fire) लगने से सब्जी व दुकानों के जलने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। सब्जी मंडी (vegetable market) में आग लगने से गोदाम में रखी सब्जी व फल जलकर राख हो गए।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
जयपुर के (Sanjay Circle, Jaipur) संजय सर्किल पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र में सब्जी मंडी (Chandpole Bazar) में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसमें दुकानों के नीचे बने गोदाम में जो फल सब्जी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस आग में 70 से अधिक दुकानों में नुकसान हुआ है।
इस दौरान मौके पर व्यापारियों ने प्रशासन से स्थाई तौर पर फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की व्यवस्था कराने की भी मांग की।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Chandpole Bazar, Fire