-मंदिरों में सफाई अभियान का केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया शुभारंभ
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व विधायक बालमुकंदाचार्य ने भी लगाई झाड़ू
जयपुर।अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राजस्थान के देवस्थान विभाग ने प्रदेश के मंदिरों में आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए प्रदेश के समस्त मंदिरों में साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का आगाज रविवार को जयपुर के सिरह डयोढी बाजार स्थित श्रीरामचंद्र मंदिर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने झाड़ू लगाकर किया।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि रामलला के देशव्यापी आयोजन को सफल बनाने में राजस्थान का देवस्थान विभाग भी व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है। इसके लिए मंदिरों के बाहर एलईडी लगाकर श्रद्धालुओं को आयोजन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी के हर पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन की भी भागेदारी रहेगी। देवस्थान विभाग के अलावा अन्य मंदिरों में भी स्थानीय स्तर पर भव्य आयोजन होंगे।
इस मौके पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रामभक्त होने के नाते मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि सुशासन को समर्पित राज्य सरकार के देवस्थान विभाग, ऐतिहासिक तिथि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रदेश के हर मंदिर में सजावट, सफ़ाई, रोशनी, आरती, प्रसाद की व्यवस्था कर रही है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
इस दिन अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सभी मंदिरों में लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा मंदिरों में खासकर गाय के गोबर से बने दीपकों से रोशनी की जाएगी। वहीं, मंदिरों में सत्संग, सुंदरकांड या हनुमान चालीसा के पाठ होंगे। साथ ही महाआरती व देवी-देवताओं के मूर्तियों का श्रृंगार किया जाएगा। आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण होगा।
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि अयोध्या के महोत्सव को लेकर मंदिरों के बाहर होर्डिग्स लगाए जाएंगे। इन सब कार्यों के लिए देवस्थान विभाग की ओर से बजट आवंटित किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को इस संबंध में राजकीय व अराजकीय मंदिरों में उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
निजी मंदिरों में निकायों और पंचायतों को व्यवस्था करने के निर्देश
शहरों में पंचायत स्तर पर स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं को निजी मंदिरों में ये व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जबकि जिला मुख्यालय पर बने राजकीय मंदिरों में देवस्थान विभाग और बड़े निजी मंदिरों में उपखंड अधिकारी या कलेक्टर स्तर पर व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
राजस्थान के श्रेष्ठ सजावट वाले मंदिर होंगे पुरस्कृत
जोराराम कुमावत ने बताया कि 22 जनवरी को प्रदेश के जिस मंदिर में सजावट की व्यवस्था उत्कृष्ट होगी उन मंदिरों के पुजारी एवं उस मंदिर को देवस्थान विभाग द्वारा राज्यस्तरीय सम्मान दिया जाएगा।
इस पूरी पुनीत प्रकिया का सहभागी बनने हेतु प्रदेशवासी मंदिरों की सजावट के फोटो देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर सीधे अपलोड कर सकते हैं जिसका लिंक 21 जनवरी को वेबसाइट पर दिखेगा।
इस मौके पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकंदाचार्य भी मौजूद रहे। इससे पहले पंडित लक्ष्मण शर्मा के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में स्वस्ति वाचनव एक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ है पूजन किराया भी सबसे गहरी ले लेते हैं इस दौरान कैबिनेट मंत्री कुमावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरती कर भोग लगाया।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
Tags : Joraram Kumawat, temples in Rajasthan,