Queen Harish Accident Update : जयपुर। क्वीन हरीश (Queen Harish) के नाम से मशहूर डांसर हरीश सुथार (Harish Suthar) के परिवार को (Shriram General Insurance Company) श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी और ट्रक मालिक (Accident Claim) 44 लाख रुपए देंगे। इसका फैसला (MACT) एमएसीटी मामलों की स्पेशल कोर्ट ने दिया है।
कोर्ट ने फैसले में हरीश सुथार के आश्रितों को 44 लाख रुपए का अवार्ड पारित किया है। कोर्ट में मृतक की पत्नी तेजल देवी व अन्य आश्रितों ने क्लेम याचिका दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Queen Harish Accident Update : क्वीन हरीश से जुड़ा ये है पूरा मामला
अधिवक्ता नरेंद्र कुमार बुटोलिया और ओम प्रकाश शर्मा ने कोर्ट बताया कि प्रोफेसनल डांसर हरीश सुथार 2 जून 2019 को अपने साथियों के साथ जैसलमेर से (Jaisalmer to Jaipur) जयपुर शो करने जा रहे थे। इसी दौरान जोधपुर के बिलाड़ा पुलिसथाना क्षेत्र के कापरड़ा के पास राजमार्ग पर सड़क का काम चल रहा था, और रास्ते को वनवे कर दिया गया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दी जिससे (Cr-Truck Accident) कार ट्रक के अंदर घुस गई थी। जिसमें हरीश सुथार सहित तीन अन्य की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि राजस्थान के जैसलमेर में रहने वाले 41 वर्षीय हरीश कुमार सुथार दुनियांभर में डांसर के रुप में ख्याति अर्जित की थी। हरीश सुथार क्वीन हरीश के नाम से जाने जाते है। 2 जून 2019 को जोधपुर के बिलाड़ा पुलिसथाना क्षेत्र के कापरड़ा के पास कार -ट्रक की भिड़ंत में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
हरीश कुमार सुथार की मौत के मामले में उनकी पत्नी तेजल देवी व अन्य आश्रितों ने अदालत में विपक्षी ट्रक मालिक, ट्रक ड्राइवर और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ क्लेम की याचिका दाखिल की थी।
क्वीन हरीश जैसलमेर से बॉलीवुड और विदेशों में भी दिखा चुके थे जलवा
क्वीन हरीश (Queen Harish) के नाम से मशहूर डांसर हरीश सुथार राजस्थान ही नही भारत के साथ दुनियां के कई देशों में कार्यक्रम कर चुके थे। जापान, कोरिया सहित कई देशों में लाइव कार्यक्रम कर चुके हरीश ने लोगों को अपने डांस से दीवाना बना दिया था। फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में भी आईटम सांग किया। टीवी कार्यक्रम इंडिया गोट टैलेंट का भी वे हिस्सा रह चुके है। इसके साथ ही वर्ष 2010 में इंडियन फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक कर भी अपना जादू लोगों के दिलों पर छोड़ा था।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Queen Harish Death, Queen Harish Dance, Accident, Shriram General Insurance Company ,