Tiktok Friendship : जयपुर। आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर दोस्ती कर दुष्कर्म (Tiktok Friendship) करने और अश्लील वीडियो क्लिप (Videoclip) बनाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने के मामले तो सुने और देखे होंगे। इसी तरह से एक ताजा मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है जिसमें दो टिकटॉक (Tiktok Video) पर वीडियो बनाने वाले एक महिला और एक युवक की दोस्ती हुई।
बाद में टिकटॉक (Tiktok) बंद हो गया, लेकिन दोस्ती कायम रही। इसी दौरान युवक ने जयपुर आकर होटल (Hotel in Jaipur) में महिला से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल की घटना को अंजाम दिया।
Tiktok : ये है पूरा मामला
राजधानी जयपुर स्थित मानसरोवर (Mansrover, Jaipur) की तीस वर्षीय महिला टिकटॉक (Tiktok Video) पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही थी। इसी दौरान मसूदा अजमेर (Ajmer) का रवि गुर्जर भी टिकटॉक पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता था। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के टिकटॉक वीडियो पर कमेंट कर रहे थे।
Tiktok Friendship : मोबाइल की दोस्ती ने कराया दुष्कर्म
कमेंट करने के बाद दोनों में एक दूसरे के मोबाइल नंबर शेयर कर लिए। मोबाइल पर बातों का सिलसिला शुरु हुआ तो दोस्ती और गहरी हो गई। दोस्ती (Tiktok Friendship) जब परवान चढ़ी तो युवक मिलने के लिए जयपुर पहुंच गया।
यहां महिला को (Sindhi Camp,Bus Stand) सिंधी कैंप बस स्टेंड पर बुलाया और बातचीत करने के बाद उसको एक (Hotel in Sindhi Camp, Jaipur) होटल में ले गया। होटल पहुंचने पर युवक ने महिला को केल्डड्रिंक्स पिलाई। इसके बाद वह अचेत हो गई।
इसी दौरान उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के साथ ही युवक ने अपने मोबाइल में (Making Porn Video Clip) वीडियो और फोटो भी खींच लिए। जब महिला को होश आया तो उसको दुष्कर्म होने का पता चला। महिला ने इस पर गुस्सा किया तो युवक ने उसे चुप रहने को कहा।
अश्लील वीडियो और फोटो से करने लगा ब्लैकमेल
इसके बाद महिला के पति को अश्लील वीडियो फोटो भेजने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा। महिला को बार -बार मिलने का दबाव देकर मिलने लगा। लगातार परेशान होकर महिला ने अपने पति को सारी बात बताई।
पुलिस में परिवाद दर्ज
जिस पर (DCP South, Jaipur) डीसीपी साउथ के पास जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर मामला मानसरोवर पुलिसथाना में दर्ज हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बीमा कंपनी की पॉलिसी बेचने के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट, दो युवतियों सहित पांच गिरफ्तार
अभिनेत्री व मॉडल ने शुरु किया सेक्स रैकेट, 2 घंटे के दो लाख
महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
More News : Woman Raped, Rape Case, Tiktok Friend, Tiktok Girl, Tiktok Friendship, Jaipur Tiktok Women, Blackmailing, Jaipur Crime, Crime News, Jaipur Police, Rape, Jaipur News, video clips in Jaipur,Mansrover Police Station,