बीकानेर जिले में हुआ उज्ज्वला दूध डेयरी का शुभारम्भ, उपभोक्ताओं को गुणवतायुक्त दूध और पशुपालकों को मिलेगा उचित दाम

Ujjwala Milk Dairy started in Sattasar Bikaner district

Ujjwala Milk Dairy, Sattasar, Ujjwala Milk Dairy Sattasar, Milk Dairy, Milk Dairy in Rajasthan, Milk Dairy in India, Milk Product,

Ujjwala Milk Dairy started in Sattasar Bikaner district

बीकानेर। बीकानेर के सत्तासर में अत्याधुनिक तकनीकी गुणवता युक्त दुग्ध डेयरी की स्थापना कर आस-पास के पशुपालकों से सीधे दूध एकत्रीकरण एवं दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य सीधे उनके बैंक खातों में डालकर पशुपालकों की आय बढाने हेतू युवा उ़द्यमियों द्वारा (Ujjwala Milk Dairy, Bikaner) उज्ज्वला दूध डेयरी की स्थापना की गई है।

उज्ज्वला दूध डेयरी (Ujjwala Milk Dairy ) उद्घाटन के अवसर पर लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा, हऱिद्वार के संत सिरोमणी केशवानन्द महाराज, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रथम निजी सचिव तेजाराम ढाल एवं समाजिक कार्यकर्ता दिल्लू खां कोहरी मोतीगढ सहित सैकडों की संख्या में पशुपालक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Ujjwala Milk Dairy started in Sattasar Bikaner district

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

उज्ज्वला डेयरी संचालक युवा उद्यमी लक्ष्मी मेघवाल ने बताया कि 40 हजार लीटर दुग्ध क्षमता के चिलिंग प्लांट/डेयरी में सत्तासर के आस-पास के पशुपालकों से प्रत्यक्ष दुग्ध एकत्रीकरण एवं दुग्ध का उचित मूल्य पशुपालकों के बैंक खातों में सीधे अन्तरण का कार्य करेगी। जिसमें महिला उद्यमियों को दुग्ध के मूल्य के साथ लाभांश भी दिया जाऐगा। डेयरी का उद्देश्य दुग्ध विपणन के साथ-साथ पशुपालक खासकर महिलाओं का आर्थिक स्वावलम्बन एवं सशक्तीकरण है।

यह भी पढ़ें : जैन विश्वभारती संस्थान में​ विद्यार्थियों को मिल रही जीवन मूल्यों की शिक्षा : अर्जुनराम मेघवाल

उज्ज्वला डेयरी प्लांट का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत उद्घाटन के अवसर पर विधायक सुमित गोदारा, स्वामी केशवानन्द, मुमताज शाह सैययद्, प्रदीप कुमार निर्वाण एजीएम, यूनियन बैंक प्रबंधक मोतीलाल, डॉ अशोक मीणा, पंकज अग्रवाल, खलील अहमद, सरपंच फारूक जी, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, सैययद अहमद शाह, समीर मलावत, भंवरसिंह भाटी, मनोज शर्मा, हरिकिशन जोशी, नारायण खिलेरी, सरपंच बरकत, लियाकत खां पूर्व सरपंच, मांगू खां, ओमप्रकाश मेघवाल, शंभू खान पूर्व सरपंच, महावीर सिंह चारण, दौलत राम डेलू, रवि सारस्वत, राजू राईका उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड

ये रहे उ​पस्थित

कृष्णानंद महाराज हरिद्वार, सैयद मुमताज शाह रावला मंडी,फारुख खान सरपंच जालवाली, सैयद अरशद शाह, मांगीलाल सरपंच 34 केवाईडी,गौरव जैन, खलील अहमद घड़साना, समीर खान मौलाना पूर्व सरपंच केला, हरी किशन जोशी पूर्व सरपंच छतरगढ़, बीकानेर, नारायण खिलेरी पूर्व सरपंच छतरगढ़, बीकानेर, लियाकत खान पूर्व सरपंच मोतीगढ़, बीकानेर,मांगू खान बलौच, प्रेम कुमार मेघवाल पूर्व सरपंच 7 एमएलडी, सब्बू का पूर्व चेयरमैन कृषि मंडी बीकानेर, अलीशेर सरदारपुरा, भंवर सिंह भाटी मोतीगढ़, बीकानेर, प्रदीप एजीएम यूनियन बैंक,महावीर सिंह चारण, सरवन शर्मा सत्तासर, बीकानेर, दौलत राम डेलू, हंसराज उलानिया, सतासर, बीकानेर,पंकज अग्रवाल युवा जिला महामंत्री बीकानेर भाजपा,ओमप्रकाश मेघवाल, छतरगढ़, जिला बीकानेर, रवि सास्वत, छतरगढ़, जिला बीकानेर बरकत अली सरपंच सत्तासर,कयामुद्दीन सत्तासर,इमामु खान मोतीगढ़, यासीन खान 9 के एल डी, कानाराम पूर्व सरपंच सत्तासर, अंग्रेज सिंह, रोजड़ी, श्रीगंगानगर, दूल्हे खान जलूका पूर्व सरपंच जनतावाली, जिला श्रीगंगानगर इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Shani Sade Sati 2022 : इन राशि वालों को नहीं मिलेगी शनि महादशा से मुक्ति, शनि से प्रभावित होगा 2022

Tags : Ujjwala Milk Dairy , Bikaner

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version