बीकानेर : ट्रक – कार की आमने – सामने भिड़ंत में पति -पत्नी सहित 4 की मौत

Truck-Car accident near Dungargarh in Bikaner district 4 passengers dead

Car -Truck Accident,Bikaner-Jaipur highway, Jaipur-Bikaner Highway,Car Truck accident,Accident,Bikaner to Jaipur,Jaipur to Bikaner Sleeper,Dungargarh News,Bikaner road accident,collision between truck and car in bikaner,bikaner hindi news,rajasthan news,बीकानेर न्यूज,बीकानेर में सड़क हादसा,Rajasthan News in Hindi,Latest Rajasthan News in Hindi,Rajasthan Hindi Samachar, 4 passengers dead,

Truck-Car accident near Dungargarh in Bikaner district 4 passengers dead

Truck-Car accident : बीकानेर। बीकानेर—जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner-Jaipur highway) पर बुधवार देर रात करीब 1 बजे कार व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत (Accident) में  पति -पत्नी सहित चार जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार से मृतकों को निकाला। कार में सवार मृतक चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के रहने वाले है।

श्रीडूंगरगढ़ पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार देर रात बीकानेर की और से जा रहे ट्रक व सरदारशहर की और से आ रही कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार में सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, और तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जहां एक गंभीर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होने बताया कि मृतकों की शिनाख्त जगदीश (45) पुत्र गोरख राम, जाति नायक, निवासी गिड़गिजिया, इनकी पत्नी संतोष देवी (35),रामदयाल पुत्र हस्तीराम, निवासी रामसीसर व आरिफ पुत्र नवाब अली, निवासी शिमला के रुप में हुई है।

थानाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में रमेश कुमार (20) पुत्र जगदीश, पूजा (18) निवासी गिड़गिचिया, जिला चुरु गंभीर रुप से घायल है और पीबीएम अस्पताल में इनका इलाज जारी है।
इस हादसे के बाद बीकानेर —जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस व ट्रक चालकों की मदद से खोला गया।

उन्होने बताया कि मृतकों के परिजन अस्पताल आ चुके है, प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप जाएगा।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Truck-Car accident near Dungargarh in Bikaner district 4 passengers dead

जिला कलेक्टर पहुंचे ट्रॉमा सेंटर, जानी घायलों की स्थिति

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार सुबह ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के बाद यहां उपचाराधीन दो घायलों की स्थिति जानी।

जिला कलेक्टर ने ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. एल.के. कपिल से घायलों के इलाज का फीडबैक लिया और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना साथ रहे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई थी तथा दो घायल ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन हैं।

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

राजस्थान के मंत्री गोविंद राम मेघवाल को धमकी देकर फिरौती मांगने वालों का हुआ खुलासा, 12 जनों की हुई गिरफ्तारी

Tags :  Car -Truck Accident, Bikaner-Jaipur highway, Accident

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version