बीकानेर। बीकानेर —जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner Jaipur National Highway ) पर रविवार को कीतासर के पास कार —पिकअप जीप (Pickup Jeep-Car) की आमने —सामने भिड़ंत (Accident) में दंपति और एक वर्षीय बेटे की मौत हेा गई। मृतक दंपति जयपुर के रहने वाले है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर —जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur-Bikaner National Highway) पर श्रीडूंगरगढ़—कीतासर गांव के पास जयपुर से आ रही मारुति वैगनआर कार की बीकानेर की और से आ रही पिकअप जीप की आमने —सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। जिससे कार में सवार गजेंद्र सिंह चौहान (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी शूचि चौहान (33) व 1 वर्षीय बेटे को गंभीर हालात में राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाये। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया। जिसके आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपे जायेंगे।
पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एम्स जोधपुर : डायबिटीज मैनेजमेंट में नर्सेज के अपस्किलिंग प्रोग्राम की शुरुआत
राजस्थान: अलवर के पूर्व जिला कलक्टर और आरएएस अधिकारी 5 लाख की रिश्वत लेते दलाल सहित गिरफ्तार
Tags : Accident, Bikaner, Jaipur, Car, Pickup Jeep,