Bus -Truck accident near Dungargarh in Bikaner : बीकानेर। बीकानेर -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 11 (Bikaner -Jaipur National Highway) पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिसथाना क्षेत्र के रामसरा बिग्गा के पास मंगलवार अलसुबह 4ः30 बजे निजी कंपनी (Karni Travels) की स्लीपर बस और ट्रक की (Bus-Truck Accidnet) आमने सामने भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई।
जबकि 22 से अधिक सवारिया गंभीर रुप से घायल हो गई। जिन्हे श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बस में अधिकर सवारियां बीकानेर व जयपुर की बताई जा रही है। हादसे के समय अधिकतर सवारियां सो रही थी।

श्रीडूंगरगढ़ वृताधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बीकानेर -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसरा बिग्गा के पास जयपुर से बीकानेर आ रही करणी ट्रेवल्स की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक बीकानेर से जयपुर (Bikaner to Jaipur) जा रहा था। इस हादसे में 22 से अधिक गंभीर घायलों को पुलिस, आपणो गांव सेवा समिति व स्थानीय लोगोंकी मदद से बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।

जहां चिकित्सकों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायलों में से 15 जनों को बीकानेर के ट्रोमा सेंटर रैफर कर दिया। आधा दर्जन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छट्टी दे दी गई।
बस -ट्रक (Bus -Truck Accident) की भिड़ंत के बाद बस में सवारियों की चीख पुकार दूर तक सुनाई दे रही थी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी बचाव के लिए आ गए।

बस -ट्रक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस व ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर घायलों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
उन्होने बताया कि मृतकों की पहचान बस चालक सांवत सिंह पुत्र जुगल सिंह, निवासी बरजांगसर, ट्रक खलासी श्याह मोहम्मद पुत्र अमीर खान, निवासी बासनपीर, जिला जैसलमेर के रुप में की गई।

इस हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से राजमार्ग से हटवाया। जिसके बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल किया गया।
Bus-Truck Accident : बस हादसे में घायल
जयपुर से बीकानेर आ रही बस में छोटूराम पुत्र रामलाल जाट, निवासी बिग्गाबासख, श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,
किशन सिंह प श्रवण सिंह, शिव मंदिर के पीछे बीकानेर,
मोहन लाल पुत्र आराम, खारड़ा नापासर,बीकानेर,
पूजा पुत्री रतीराम, जसरासर,बीकानेर,
सुमित पुत्र हरिचंद कपूर, रामपुरा बस्ती, बीकानेर,
मीना पुत्र श्याम सिंह राजपूत, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर,
ज्यान मोहम्मद पुत्र उस्मान गनी, बड़ा बाजार, बीकानेर,
रविंद्र पुत्र मुन्नी लाल बिहारी, संजय नगर, जयपुर,
आशुतोष पुत्र घनश्याम स्वामी, बीकानेर,
मनोज कुमार पुत्र ललित प्रसाद, जयपुर,
राघवेंद्र पुत्र प्रतिलाल राजपूत, जयपुर,
किशोरी लाल पुत्र धन्नाराम रैगर, जयपुर,
मनु पुत्र किशन गोपाल मीणा, बीकानेर,
पुनाराम पुत्र जीता राम मेघवाल, श्रीगंगानगर,
सुरेश पुत्र राधाकिशन राठी, बीकानेर,
ओमप्रकाश पुत्र पुखराज गुर्जर, भरतपुर,
विमल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद खटीक, बीकानेर,
कौशल्या पुत्री दीनदयाल मेघवाल, जयपुर,
सुनील पुत्र भगवान दास अरोड़ा, जयपुर,
जोधाराम पुत्र बोदूराम कुमावत, जयपुर,
नेहा पुत्री श्याम सिंह, बीकानेर,
महबूब खाु पुत्र मुमताज खां घायल हो गए।
जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के ट्रोमा सेंटर रैफर कर दिया गया।
वहीं श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय से भी कुछ सवारियों को दवाई पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने दोनेां मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया है, परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हे सौंपा जाएगा।
इस हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौक पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
पुलिस ने इस हादसे की जांच कर रही है।
Tags : Accident, Bikaner-Jaipur highway, Karni Travels, Karni Travels Bus accident,