The Kapil Sharma Show : मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ अब कुछ समय के लिए बंद होने जा रहा है। जिसको लेकर पूरी टीम के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’टीम (The Kapil Sharma Show Team) के लिए रैपअप पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सहित पूरी टीम ने जमकर मस्ती की। जिसकी तस्वीरे व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
The Kapil Sharma Show : ‘द कपिल शर्मा शो’ चाहने वाले हुए निराश
‘द कपिल शर्मा शो’ लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा था, लेकिन अब कुछ समय के लिए इस शो को बंद किया जा रहा है। अब इस कॉमेडी शो को दर्शक कुछ समय तक नही देख पाएंगे।
कामेडी के दर्शकों को अब कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा। जून—जुलाई के बाद आगामी सीजन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ की दुबारा से शुरुआत हो सकती है।
Kapil Sharma Dance on Wrap up Party : कपिल शर्मा ने पत्नी संग किया डांस
‘द कपिल शर्मा शो’के कपिल शर्मा ने रैपअप पार्टी में अपनी (Ginni Chatrath) पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ ” जब कोई बात बिगड़ जाए” गाने पर डांस मस्ती की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
The Kapil Sharma Show now The Great Indian Laughter Challenge : इंडियाज लाफटर चैंपियन कर रहा रिप्लेस
‘द कपिल शर्मा शो’ अब इंडियाज लाफटर चैंपियन रिप्लेस कर रहा है। इसमें शेखर सुमन, अर्चना पूरन सिंह व साथी कलाकार नजर आएंगे।
Kapil Sharma US Canada Tour : कपिल शर्मा की टीम अब करेगी ये काम
कपिल शर्मा की टीम अब यूएस और कनाडा की और जाने वाली है। इस दौरान कपिल शर्मा कई सारे कार्यक्रम करने वाले है। जिसमें टीम के कई कलाकार भाग लेंगे।