मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने क्रिसमस के लिए अपने घर को तैयार करना शुरू कर दिया है। शिल्पा ने रविवार को खुलासा किया कि क्रिसमस ट्री को बेटे वियान संग सजाना उनकी पसंदीदा क्रिसमस परंपरा है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे वियान के साथ एक बुमरेंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे साथ मिलकर क्रिसमस ट्री सजा रही हैं।
उन्होंने शेयर बुमरैंग वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, वियान कैंडी को खा रहे हैं। कौन कहता है मां बनना आसान है। साथ में क्रिसमस ट्री सजाना हमारी पसंदीदा परंपरा है। इट्स टाइम टू बी जॉली।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके