Tata Punch SUV Launch : बीकानेर। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बीकानेर एजेन्सी ’’ड्यूनेक ऑटोमोबाइल्स (Dunac Automobiles) पर शरद पूर्णिमा को टाटा की नई एसयूवी (Tata Punch SUV ) ’’पंच’’ कार लॉन्च हुई । ’’पंच’ भारत की सबसे सुरक्षित ’’ सेफेस्ट’’ मिनी एस.यू.वी. काम्पेक्ट 5 स्टॉर रेटिंग (Tata Punch Rating) की यह कार मूल्य में भी उतम है।

Tata Punch SUV Launch in Bikaner
’’ड्यूनेक ऑटोमोबाइल्स’’ के निदेशक व प्रमुख पेट्रोल व्यवसायी भगवाना राम डूडी ने बताया कि (Tata Punch) ’’पंच’’ कार ’’ऑटोमैटिक’’ व ’’मैन्यूअल’’ दोनों ही प्रारूपों में ग्राहकों के लिए विभिन्न आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
इसमें अन्य कंपनियों की कारों की तुलना में सुविधा व सुरक्षा अधिक तथा 25 हजार रुपए कम दर पर उपलब्ध है। कार के लॉन्चिंग के दौरान ग्राहकों को ने अच्छी रूची दिखाई कई ने ड्राईव कर व कई ने उसमें बैठकर कार की विशेषताओं की जानकारी ली तथा इसको उत्तम कार बताया।

डूडी ने बताया कि शरद पूर्णिमा अच्छा दिन होने के कारण 21 कारों की बुकिंग की गई तथा मौके पर 10 कारों की डिलिवरी हाथों हाथ ग्राहकों को दी गई। कार के प्रथम ग्राहक राकेश पुरी, द्वितीय ग्राहक धनपत को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
डूडी पेट्रोल पंप परिसर में स्थित ’’ड्यूनेक ऑटोमोबाइल्स’’ में कार की लॉन्चिंग के दौरान हुए समारोह में मुख्य अतिथि (SBI) एस.बी.आई, सार्दुल गंज शाखा की मुख्य प्रबंधक आरती कुमारी, कर्नल महेन्द्र सिंह, ’’ड्यूनेक ऑटोमोबाइल्स’’ के निदेशक भगवानाराम डूडी, महाप्रबंधक एस.के.बिस्सा, एस.एम.अनुराग व कई गणमान्य लोग व सम्मानीय ग्राहक मौजूद थें ।
The @TataMotors Punch achieves 5 star rating for adult protection in Global NCAP’s latest #SaferCarsForIndia crash tests.
Read the full story here: https://t.co/K7tIaqaeVR#MissionZero2050 pic.twitter.com/G5bPipeC9Q
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) October 14, 2021
More News : Tata Punch, Tata Punch Details, Tata Punch, Car Price, Tata Punch Images, Tata Punch Colours, Tata Punch Review, Tata Punch Price, tata punch launch in india, 2021 tata punch price in india, new tata punch specifications, 2021 tata punch features, new tata punch mileage, 2021 tata punch color variants, tata punch 2021 images, tata punch color, टाटा पंच, टाटा पंच लॉन्च, टाटा पंच फीचर्स, टाटा पंच रिव्यू 2021, टाटा पंच कलर वैरिएंट्स, टाटा पंच माइलेज, टाटा पंच माइलेज, टाटा मोटर्स, Tata Motors, GNCAP rating, gncap full form,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1