बीकानेर। बीकानेर जिले के छतरगढ़ (Chhatargarh) के 12 एसटीएम में शनिवार को आई (Heavy Rain) तेज बारिश से मकान की दीवार गिरने से दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पाकर (Chhatargarh Police) पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
छतरगढ़ पुलिसथानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि क्षेत्र के चक 12 एसटीएम में टप्पू सिंह, जाति राजपूत के खेत में छोटूराम परिवार सहित काम करता है। परिवार के सभी लोग सुबह सो रहे थे। छोटूराम के पांच बेटे और एक बेटी है। तभी अचानक मकान की छत दीवार के एक हिस्से के साथ गिर गई। जिसमें राकेश कुमार 10 व अनिल कुमार 8 साल दब गए। जिस पर परिजनों की चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर आस पास की ढाणी के लोग आए और दोनेां बच्चों को लेकर छतरगढ़ की राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। देर रात से ही छतरगढ़ क्षेत्र में रुक —रुक कर बारिश हो रही है।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर दोनों मृतक भाईयों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
राजस्थान : 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, उदयपुर से आईजी व एसपी को हटाया
Tags : Bikaner, Heavy Rain, Brother,