Three killed in Trailer – container accident Paliwala in Suratgarh : सूरतगढ़ । बीकानेर -श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 (Bikaner-Ganganagar National Highway) पर पालीवाला गांव (Paliwala Village) के पास गुरुवार को घने कोहरे व धुंध के बीच ट्रेलर और कंटेनर में (Trailer – container accident) आमने सामने हुई भिड़ंत (Accident) में तीन जनों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर (Sadar Police Thana, Suratgarh) सदर पुलिसथाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया। पंजाब से चावल भरकर यह ट्रेलर श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की और जा रहा था। सामने से श्रीगंगानगर की तरफ टायरों से भरा हुआ कंटेनर आ रहा था।
Accident on Jodhpur -Jaipur Highway : धुंध के कारण ट्रेलर व कंटेनर के बीच भिड़ंत
सदर पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार (Bikaner-Ganganagar NH 62) बीकानेर -श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर पालीवाला गांव के पास सुबह घने कोहरे व धुंध के कारण ट्रेलर व कंटेनर के बीच (Accident) भिड़ंत हो गई।
जिसमें एक जने की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो जनों ने सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
इस हादसे में दोनों ही वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतकों की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस दोनों वाहनों में मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने तीनों के शव (Government Hospital, Suratgarh) राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए है।
More News : Paliwala, Suratgarh, Trailer – container accident, Rajasthan Accident,